सार

जुलाई 2022 में इस बार 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। बैंक कब-कब बंद रहेंगे, इसकी लिस्ट RBI ने जारी कर दी है। आप भी जुलाई में बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको ये लिस्ट देख कर ही बैंक जाना चाहिए। 

नई दिल्ली। चार दिन बाद जुलाई का महीना शुरू होने वाला है। हम आपको पहले बता देते हैं कि इस महीने में अगर आपको बैंक से जुड़े कोई काम हैं, तो उन्हें पहले ही अपनी डायरी में नोट कर लें और समय से पूरा कर लें। क्योंकि इस महीने बैंक 14 दिनों तक बंद (Bank Holidays in July 2022) रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी आरबीआई की ओर से जारी की गई बैंक छुट्टी की लिस्ट में इस बार जुलाई में अलग-अलग राज्यों में मिलाकर 14 दिनों की छुट्टी है। इसलिए जरूरी है कि आप अपने राज्य की छुट्टी को चेक कर उस मुताबिक बैंक जाने का प्लान बनाएं। 

आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की लिस्ट
RBI ने जुलाई 2022 की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट जारी कर दी है। लिस्ट के मुताबिक जुलाई में 14 दिन बैंकों में छुट्टी है। आपको बता दें कि ये छुट्टियां पूरे देश में एक साथ नहीं है। अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार के मुताबिक इन छुट्टियों की सूची जारी की गई है। इस लिस्ट में आप अपने राज्य की छुट्टी को दख सकते हैं। 

जुलाई में बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट

1 जुलाई: कांग (रथयात्रा)/रथ यात्रा- भुवनेश्वर-इंफाल में बैंक बंद 
3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
5 जुलाई: मंगलवार – गुरु हरगोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस – जम्मू और कश्मीर
7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद 
9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अजा (बकरीद)
10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
11 जुलाई: ईद-उल-अजहा (बकरीद)- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद
13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद
14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद
16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद 
17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

बैंकों के काम ऑनलाइन निपटाएं
जानकारी दें कि जिस दिन बैंक बंद रहेंगे, उस दिन भी आप चाहें तो बैंकों से जुड़े कई काम निपटा सकते हैं। बैंकों की ऑनलाइन सेवा हमेशा काम करती है। ऐस में आप छुट्टी के दिन भी अपना कई काम ऑनलाइन सेवा के जरिए पूरा कर सकते हैं। एटीएम में भी सर्विस जारी रहती हैं। एटीएम मशीन से कैश लेन-देन, कैश डिपॉजिट और पासबुक अपडेट के लिए प्रिंट करा सकते हैं। लेकिन कई काम ऐसे होते हैं, जो सिर्फ बैंक से हो सकते हैं। उस काम को करवाने बैंक जाना ही पड़ता है। इसलिए जब भी बैंक जाएं, तो लिस्ट देख कर ही जाएं। 

यह भी पढ़ें- 1 जुलाई से बदल रहा है शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने का नियम, अगर यह काम नहीं किया तो फंस जाएगा इन्वेस्टमेंट

यह भी पढ़ें- आधार कार्ड पर कितने सिम हैं एक्टिव? एक क्लिक पर डिटेल होगा सामने, फ्रॉड नंबर को आसानी से कर सकेंगे ब्लॉक