सार

रिजर्व बैंक की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक अप्रैल की शुरुआत से अलग-अलग राज्यों में बैंक पांच दिनों के लिए बंद रहेंगे।

बिजनेस डेस्क। नया वित्तीय वर्ष 2022-23 बैंक कर्मचारियों के लिए 5 दिनों की छुट्टी के साथ शुरू हो रहा है। 1 अप्रैल से लगातार 5 दिन बैंक बंद रहेंगे, जबकि वीकेंड सहित देश के विभिन्न हिस्सों में विभिन्न छुट्टियों के कारण अप्रैल के पूरे महीने में बैंक 15 दिनों के लिए बंद रहेंगे। अप्रैल में गुड़ी पड़वा, सरहुल और बैसाखी जैसे त्यौहार होते हैं और कई वर्षगांठ होती हैं, जिसके कारण बैंक की छुट्टियां होती हैं। अगर आपका कोई काम पेंडिंग है जिसके लिए आपको बैंक ब्रांच में जाना पड़ता है तो उसे समय पर निपटा लें, नहीं तो आपको इंतजार करना पड़ेगा। हालांकि इस दौरान ग्राहक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के जरिए अपना काम पूरा कर सकते हैं।

रिजर्व बैंक की ओर से जारी छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक अप्रैल की शुरुआत से देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक पांच दिनों के लिए बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपके लिए ब्रांच जाना जरूरी है तो आपको पता होना चाहिए कि किन दिनों में बैंक कहां बंद रहेंगे। बैंक हॉलिडे की इस लिस्ट में आप अपने शहर और राज्य का नाम चेक कर सकते हैं।

यहां भी पढ़ेंः- 2.5 लाख रुपए से ऊपर के पीएफ कंट्रीब्शन में ब्याज पर कैसे लगेगा टैक्स

यहां है बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट
1 अप्रैल - बैंक बंद (सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे)

2 अप्रैल - तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, मणिपुर, जम्मू और कश्मीर में गुड़ी पड़वा/प्रथम नवरात्रि/उगादी त्योहार/तेलुगु नव वर्ष/साजिबू नोंगमपम्बा (चेरोबा) की छुट्टी के कारण बैंक बंद रहेंगे।

3 अप्रैल - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

4 अप्रैल - झारखंड में सरहुल के चलते बैंक बंद।

5 अप्रैल - हैदराबाद (तेलंगाना) में बाबू जगजीवन राम जयंती की छुट्टी।

9 अप्रैल - शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)।

10 अप्रैल - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)।

14 अप्रैल - डॉ अम्बेडकर जयंती/महावीर जयंती/बैसाखी/तमिल नव वर्ष/बीजू/बिहू अवकाश के कारण मेघालय और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर बैंक बंद रहेंगे।

15 अप्रैल - गुड फ्राइडे/बंगाली नव वर्ष/हिमाचल दिवस/बीजू/बिहू के कारण राजस्थान, जम्मू-कश्मीर को छोड़कर अन्य स्थानों पर बैंक बंद रहेंगे।

16 अप्रैल - बोहाग बिहू (असम में बैंक बंद)।

17 अप्रैल - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)।

21 अप्रैल - गडिय़ा पूजा (अगरतला में बैंक बंद)।

23 अप्रैल - शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)।

24 अप्रैल - रविवार (साप्ताहिक अवकाश)।

29 अप्रैल - शब-ए-क़द्र/जुमात-उल-विदा (जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद)।