सार
यूपी के गोरखपुर में 6 नवंबर 2021 को 22 कैरेट सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 150 रुपये की तेजी आई है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 46290 रुपये वहीं 24 कैरेट सोने में भी 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। 24 कैरेट सोना 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है।
बिजनेस डेस्क। Bhai Dooj 2021 : आज 6 नवंबर को भाईदूज का त्योहार है। हिंदुओं का सबसे प्रमुख त्योहार दिवाली के पांच दिनी उत्सव में भाईदूज को शुमार किया जाता है। इस मौके पर सोना (Gold) खरीदना बहुत शुभ माना जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं, वहीं भाई भी बहनों की रक्षा करने के वचन के साथ कोई अमूल्य गिफ्ट जरूर देता है। इस मौके पर आप कम कीमत पर गोल्ड ज्वेलरी अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। सोना 24 कैरेट से लेकर 14 कैरेट तक के गहने मिलते हैं।
यूपी के गोरखपुर में 6 नवंबर 2021 को 22 कैरेट सोने के भाव में प्रति 10 ग्राम 150 रुपये की तेजी आई है। 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 46290 रुपये वहीं 24 कैरेट सोने में भी 150 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है। 24 कैरेट सोना 48600 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। चांदी में प्रति किलों 900 रुपए की वृद्धि देखी गयी। चांदी प्रति किलो 68600 रुपये बिकी।
बैंक बाजार के मुताबिक मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज गोल्ड रेट इस प्रकार हैं।
Compare 22K & 24K Gold Rate In Bhopal (Today & Yesterday)
Today Yesterday Rate Change
Standard Gold (22 K) ( 1 gram ) ₹ 4,587 ₹ 4,572 ₹ 15 ↑
Standard Gold (22 K) ( 8 grams ) ₹ 36,696 ₹ 36,576 ₹ 120 ↑
Pure Gold (24 K) ( 1 gram ) ₹ 4,816 ₹ 4,801 ₹ 15 ↑
Pure Gold (24 K) ( 8 grams ) ₹ 38,528 ₹ 38,408 ₹ 120 ↑
4 तरीकों से पहचाने सोने की शुद्धता
आप hallmark ज्वैलरी की 4 तरह से पहचान कर सकते हैं। हर ज्वैलरी पर भारतीय मानक ब्यूरो का ट्रेडमार्क यानी BSI का लोगो होता है। हर ज्वैलरी की कैरेट या फाइनेंस में प्योरिटी होगी, जैसे 916 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 22 कैरेट के गोल्ड (91.6 फीसदी शुद्धता) का है। 750 लिखा है तो इसका मतलब यह है कि ज्वैलरी 18 कैरेट (75 फीसदी शुद्ध) गोल्ड का है। इसी तरह 585 लिखा है तो इसका मतलब कि ज्वैलरी 14 कैरेट गोल्ड (58.5 फीसदी शुद्धता) का है।
ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं सोने की प्योरिटी
अब आप घर बैठें सोने की प्योरिटी को भी चैक कर सकते हैं, यही नहीं आप इसकी शिकायत भई कर सकते हैं। इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है। ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं। इस ऐप (App) पर आप शुद्धता को लेकर शिकायत भी कर सकते हैं। इस ऐप (App) में अगर गोल्ड में खरीदी में बिल का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो आप इसकी शिकायत तुरंत कर सकते हैं।
मिस्ड कॉल देकर पता लगाएं सोने- चांदी का रेट
मोबाइल फोन पर एक मिस्ड कॉल करके सोने- चांदी का भाव पता किया जा सकता है। इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है, इसके बाद आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं।
वहीं त्योहार पर अभी डिस्काउंट ऑफर दिए जा रहे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए कई बड़े ज्वेलर्स अपनी गोल्ड (Gold), सिल्वर (Silver) और डायमंड (Jewellery) ज्वेलरी पर स्पेशल डिस्काउंट (Special Discount) ऑफर कर रहे हैं। पीसी ज्वेलर (PC Jewellers), तनिष्क (Tanishq) जैसे बड़े ब्रांड ने म धनतेरस और दिवाली के पांच दिनी त्योहार के अवसर पर गोल्ड, डायमंड ज्वेलरी पर बड़ी छूट के साथ कैशबैक ऑफर्स (Cashback Offers) दिया था।
PC Jewelers दे रहा आकर्षक ऑफर्स
PC Jewelers डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर बड़ा डिस्काउंट दे रहा है। पीसी ज्वलर्स ने इस पर 30 फीसदी का डिस्काउंट ऑफर किया है। चांदी के आभूषणों सहित इस ज्वेलरी ब्रांड में मिलने वाले दूसरे आयटम में बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। वहीं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स 50,000 रुपये के मिनीमम खरीद पर 7.5 फीसदी तक कैशबैक दिया जा रहा है। क्रेडिट कार्ड यूजर्स को मैक्सिमम 7,500 रुपये और डेबिट कार्ड यूजर्स को 5,000 रुपये कैशबैक ऑफर किया गया है। इस ऑफर का फायदा 7 नवंबर तक लिया जा सकता है।
Tanishq दे रहा Making Charge पर छूट
गोल्ड ज्वेलरी में प्रतिष्ठित ब्रांड माने जान वाले तनिष्क भी गहनों की मेकिंग चार्जेस पर 20 फीसदी की छूट दे रही है। कस्टमर को ये ऑफर गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर दिया जा रहा है। तनिष्क टाटा का ब्रांड है। टाटा समूह के ट्विन-ब्रांड्स टाइटन व तनिष्क बेहद प्रतिष्ठित ब्रांड हैं। इसमें प्योरिटी का पूरा भरोसा दिया जाता है। 2012 में तनिष्क ने डायमंड ज्वैलरी लॉन्च की, जिन्हें अफोर्डेबल होने व विश्वसनीयता की वजह से पसंद किया जाता है।
Joyalukkas दे रहा Gift vouchers
जोयालुक्कास (Joyalukkas) भी इस दिवाली अपने ग्राहकों के लिए बड़े ऑफर लेकर आ रहा है। अनकट डायमंड और 25,000 रुपये की खरीद पर 1000 रुपये का गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है। वहीं 10,000 रुपये की चांदी खरीदने पर 500 रुपये का स्पेशल गिफ्ट वाउचर दिया जा रहा है।
Malabar Gold दे रहा gold coin
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स दिवाली पर 30,000 रुपये से अधिक की गोल्ड ज्वेलरी की खरीद 1 सोने का सिक्का और 30,000 रुपये के डायमंड ज्वेलरी की खरीद पर 2 सोने के सिक्के फ्री दिए दे रहा है। इसके अलावा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) क्रेडिट कार्ड होल्डर को 5 प्रतिशत केशबैक भी दिया जा रहा है।
Senco Gold and Diamonds दे रहा मेकिंग पर 75 फीसदी की छूट
सेंको गोल्ड एंड डायमंड्स (Senco Gold and Diamonds) गोल्ड ज्वेलरी पर 225 रुपये प्रति ग्राम का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर फ्री गोल्ड सोना और 75 फीसदी तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
GOLD-SILVER PRICE 5 NOV 2021 : DIWALI 2021 बीतते ही सोना हुआ महंगा, आज चुकाने होंगे इतने दाम
Petrol Diesel Price : पेट्रोल- डीजल पर फिर बढ़ाई जाएगी Excise duty ! तो क्या मजबूरी में लिया गया है ये फैसला
Demonetisation का नहीं हुआ असर, देश में बढ़ा नगदी का Trend, कोरोनाकाल में लोगों ने भरी तिजोरियां
Diwali 2021, 4 November Gold Price: गोल्ड की समझदारी से करें खरीददारी, ऐसे परखें सोने की शुद्धता