सार

देश में आई मंदी का असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी देखने को मिल रहा है। अगस्त के महीने में पिछले 21 सालों की भारी गिरावट दर्ज की गई, इस महीने में बिक्री 32 फीसदी घट गई। बात करें जुलाई की तो जुलाई में भी यात्री वाहनों की बिक्री में 31 फीसदी गिरावट दर्ज की गई जो 19 साल की सबसे बड़ी गिरावट रही।

नई दिल्ली. देश में आई मंदी का असर ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी देखने को मिल रहा है। अगस्त के महीने में पिछले 21 सालों की भारी गिरावट दर्ज की गई, इस महीने में बिक्री 32 फीसदी घट गई। बात करें जुलाई की तो जुलाई में भी यात्री वाहनों की बिक्री में 31 फीसदी गिरावट दर्ज की गई जो 19 साल की सबसे बड़ी गिरावट रही। त्योहारों के इस सीजन में कंपनी ने ग्राहकों को लुभाने के लिए लाखों रुपये के ऑफर निकाले हैं। भारी डिस्काउंट के जरिए कंपनी अपना स्टॉक भी क्लियर करने के प्रयास कर रही है।

इन कंपनियों ने निकाले लुभावने ऑफर 
भारी डिस्काउंट की दौड़ में ऑटोमोबाइल की नामी कंपनियां शामिल हैं। मारुति सुजुकी 25 हजार से 90 हजार तक का डिस्काउंट दे रही है। ह्युंडई में भी 25 हजार से 2 लाख रुपये तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। बात करेंग होंडा की गाड़ियों की तो होंडा 42 हजार से 4 लाख रुपये तक कैश डिस्काउंट ऑफर कर रही है। टाटा डेढ़ लाख रुपये तक डिस्काउंट दे रही है। महिंद्रा 29 हजार से 90 हजार रुपये तक कम कीमत में गाड़ियां दे रही है। ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर, एक्सटेंडेट वॉरंटी, कॉरपोरेट डिस्काउंट, स्टॉक ऑफर शामिल किए गए हैं। इन ऑफर्स में शहरों और राज्यों के हिसाब से बदलाव हो सकते हैं।

एक साल पहले बिके थे इतने वाहन
एक साल पहले इसी टाइम ड्यूरेशन में 2 लाख 87 हजार 198 यात्री वाहन बिके थे, इस साल ये आंकड़ा गिर कर 1 लाख 96 हजार 524 पर आ गया है।

मारुति सुजुकी 

मॉडल    डिसकाउंट(रु.)
डिजायर डीज़ल 90000
स्विफ्ट30000
विटारा ब्रेजा100000
अल्टो   40000
वैगन-आर       25000

ह्युंडई

मॉडल डिसकाउंट(रु.)
ग्रेंड आई 10  95000
सेंट्रो    40000
आई 20  25000
क्रेटा50000
टक्सन  200000

होंडा

मॉडल       डिसकाउंट(रु.)
अमेज़ 42000
सिटी 62000
बीआर-वी       110000
सीआर-वी400000

टाटा

मॉडल डिसकाउंट(रु.)
हेक्सा 150000
टियागो70000
टिगोर 117000
नेक्सा87500

महिंद्रा

मॉडल डिसकाउंट(रु.)
स्कॉर्पियो 65000
बोलेरो 29000
एक्सयूवी 50090000