सार

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने रिलांयस रिटेल (Reliance Retail) और फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के बीच हो रही डील को मंजूरी दे दी है। इसके तहत फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस का​ अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) करेगी। 

बिजनेस डेस्क। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने रिलांयस रिटेल (Reliance Retail) और फ्यूचर ग्रुप (Future Group) के बीच हो रही डील को मंजूरी दे दी है। इसके तहत फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस का​ अधिग्रहण रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) करेगी। भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी। आयोग ने ट्वीट में लिखा कि रिलायंस रिटेल और रिलायंस फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) द्वारा फ्यूचर ग्रुप के रिटेल, होलसेल, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग बिजनेस के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी गई है।

कितने की है ये डील
बता दें कि 29 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने यह ऐलान किया था कि कंपनी किशोर बियानी (Kishore Biyani) के फ्युचर ग्रुप (Future Group) के कई बिजनेस एंटिटी का अधिग्रहण करेगी। यह डील 24,713 करोड़ रुपए की है। दोनों कंपनियों के बीच होने वाली इस डील के तहत फ्यूचर एंटरप्राइज लिमिटेड (FEL) का स्वामित्व अब रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) के पास होगा। वहीं, फ्यूचर ग्रुप के लॉजिस्टिक्स और वेयरहा​उसिंग बिजनेस रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के पास होगा।

इन शर्तों के तहत होगी डील
रिलांयस-फ्यूचर डील में रिटेल और होलसेल को रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) को ट्रांसफर किया जाएगा। इस कंपनी का स्वामित्व रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) के पास है। वहीं, लॉजिस्टिक्स एंड वेयरहाउसिंग बिजनेस को रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) को हस्तांतरित किया जाएगा। इस डील के पूरा होने के बाद बाद  फ्यूचर एंटरप्राइज लिमिटेड (FEL) में 6.09 फीसदी इक्विटी शेयर्स के लिए प्रीफेरेंशियल इश्यू के जरिए 1200 करोड़ रुपए का निवेश रिलायंस रिटेल एंड फैशन लाइफस्टाइल लिमिटेड (RRFLL) निवेश करेगी। इक्विटी वारंट के जरिए प्रीफेरेंशियल इश्यू के लिए 400 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। डील के तहत 75 फीसदी रकम के कनवर्जन और पेमेंट के बाद RRFLL द्वारा अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होगी।