सार

आपने आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक किया या नहीं। अगर नहीं किया है तो जल्दी करें, कुछ घंटे के बाद 1 जुलाई से आपको 1000 रुपए पेनल्टी देना होगा। अगर आपको नहीं पता है कि लिंक कैसे करना है तो इन आसान स्टेप को फॉलो करते जाएं।

बिजनेस डेस्कः आधार कार्ड (Aadhar Card) को पैन कार्ड (PAN Card) के साथ लिंक करने की आखिरी तारिख 30 जून तक ही है। मतलब ये कि आपके पास बस कुछ घंटे बचे हैं। 1 जुलाई से आपको 1000 रुपए पेनल्टी देना होगा। अभी 1 अप्रैल 2022 से पैन नंबर ( PAN Number) के आधार से लाथ लिंक करने पर 500 रुपये पेनल्टी भरना होता है। मार्च में सीबीडीटी ( CBDT) के नोटिफेकिशन के मुताबिक एक अप्रैल 2022 से पैन को आधार के साथ लिंक (Aadhar-PAN Linking) करने के लेकर पेनल्टी देने का नियम बनाया गया था। कहा गया था कि 30 जून तक पैन को आधार के साथ लिंक करने पर 500 रुपये तक ही पेनल्टी लगेगा। 1 जुलाई से 1000 रुपये देना होगा। 

काम नहीं करेगा पैन कार्ड
सरकार ने पहले कहा कि आधार के साथ पैन लिंक नहीं करने पर पैन कार्ड इनऑपरेटिव हो जाएगा। लेकिन सीबीडीटी ने साफ कर दिया है कि 31 मार्च 2023 तक ऐसा नहीं होगा, पेनल्टी देकर अपडेट किया जा सकता है। आधार के साथ पैन कार्ड लिंक नहीं होने पर आप म्यूचुअल फंड, डीमैट खाता, बैंक खाता खोलने जैसे काम आप नहीं कर पाएंगे। क्योंकि इन सब के लिए पैन कार्ड जरूरी है। आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक न करने पर अगर पैन कार्ड लॉक हो गया तो आप किसी भी ऐसी सुविधा का लाभ नहीं ले पाएंगे, जहां पैन कार्ड अनिवार्य है। 

आधार और पैन कार्ड को ऐसे करें लिंक 

  • आयकर ई-फाइलिंग पोर्टल https://incometaxindiaefiling.gov.in/ खोलें।
  • उस पर रजिस्टर करें (यदि पहले से नहीं किया है तो)।
  • आपका पैन (स्थायी खाता संख्या) आपकी यूजर आईडी होगी।
  • यूजर आईडी, पासवर्ड और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करें।
  • एक पॉप अप विंडो खुलेगी, जो आपके पैन को आधार से जोड़ने के लिए होगी।
  • अगर पॉप अप विंडो नहीं खुली तो तो मेनू बार पर 'प्रोफाइल सेटिंग्स' पर जाएं और 'लिंक आधार' पर क्लिक करें।
  • पैन के अनुसार, नाम, जन्म तिथि और लिंग जैसे विवरण का उल्लेख पहले से वहां मिलेगा। 
  • अपने आधार और पैन कार्ड की जानकारी को वेरिफाई करें।
  • अगर विवरण मेल खाते हैं, तो अपना आधार नंबर दर्ज करें और "लिंक नाऊ" बटन पर क्लिक करें।
  • एक पॉप-अप संदेश आपको सूचित करेगा कि आपका आधार आपके पैन से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।

यह भी पढ़ें- Aadhaar Card में फीड है आपकी सारी डिटेल.. कहीं वह नकली तो नहीं? इस आसान टिप्स से मिलेगी जानकारी

यह भी पढ़ें- PAN Card: 18 साल से कम उम्रवाले भी बना सकते हैं पैन कार्ड, जानें आसान तरीका