सार

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के लिए वह अपने प्रत्येक बैंकिंग सहायक को 2,000 रुपये देगा

नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा ने शनिवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के बीच स्वच्छता मानकों को बनाए रखने के लिए वह अपने प्रत्येक बैंकिंग सहायक को 2,000 रुपये देगा।

बैंक ने कहा कि उसका यह प्रयास कोरोना वायरस महामारी से अपने ग्राहकों, आम जनता और बैंक कामकाज में उसकी मदद करने वाले सहायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए है। बैंक ने एक विज्ञप्ति में कहा कि कोविड-19 के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए यह जरूरी है कि बैंकिंग सहायकों के केंद्र को साफ और स्वच्छ रखा जाए।

वित्तीय सहायता देने का फैसला 

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘इन परिस्थितियों में शीर्ष प्रबंधन ने प्रत्येक सक्रिय और काम कर रहे बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता देने का फैसला किया है।’’ विज्ञप्ति में कहा गया कि इस धनराशि का इस्तेमाल कीटाणुनाशक, मास्क, दस्ताने आदि खरीदने और केंद्रों में साफ-सफाई रखने के लिए किया जाएगा।

इसके अलावा बैंक इस कठिन परिस्थिति में लगातार अपनी सेवाएं बनाए रखने के लिए प्रतिदिन कम से कम पांच लेनदेन करने वाले प्रत्येक बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंट को चार अप्रैल तक 100 रुपये प्रतिदिन देगा।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)