सार
Cryptocurrency Price Today: बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) 6 हफ्तों में 32 फीसदी तक की गिरावट झेल चुका है। वहीं दूसरी ओर इथेरियम की कीमत (Ethereum Price) भी 4000 डॉलर से नीचे चली गई है।
Cryptocurrency Price Today: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) पर ओमाइक्रोन का भी असर देखने को मिल रहा है। आज मार्केट में मिला जुला असर देखने को मिल रहा है। कुछ करेंसी में तेजी तो कुछ में गिरावट का माहौल बना हुआ है। जानकारों का कहना हैं कि आने वाले दिनों में बिटकॉइन और बाकी करेंसी में दबाव बना हुआ रह सकता है। वैसे बिटकॉइन के दाम (Bitcoin Price) 6 हफ्तों में 32 फीसदी तक की गिरावट झेल चुका है। वहीं दूसरी ओर इथेरियम की कीमत (Ethereum Price) भी 4000 डॉलर से नीचे चली गई है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में किस तरह के दाम देखने को मिल रहे हैं।
बिटकॉइन और बाकी करेंसी की कीमत
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन में बीमे 24 घंटे में 1 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद दाम 47,078.17 डॉलर हो गए हैं। खास बात तो ये है कि बिटकॉइन अपने ऑलटाम हाई से करीब 32 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है, जो उसने नवंबर के पहले 10 दिनों में बनाया था। जबकि इथेरियम पिछले 24 घंटों में 0.1 फीसदी बढ़कर 3,942.57 डॉलर पर आ गया है। आंकड़ों के अनुसार मंगलवार को ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.31 ट्रिलियन डॉलर है, बीते 24 घंटों में इसमें 0.2 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। बिटकॉइन का प्रभुत्व 38.5 फीसदी है और Ethereum का 20.3 फीसदी है। सोलाना, कार्डानो, पोलकाडॉट और पॉलीगॉन जैसे लोकप्रिय डेफी टोकन ने पिछले 24 घंटों में गिरावट का रुख बनाए रखा।
डॉगेकॉइन और शिबा इनु के दाम
इंटरनेशनल मार्केट में छोटी लेकिन असर क्रिप्टोकरेंसी की बात करें तो शिबा इनु में करीब ढाई फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 0.000031 डॉलर हो गए हैं। वैसे 7 दिनों में इस करेंसी ने 6 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं दूसरी ओर डॉगे कॉइन में गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में डॉगेकॉइन की कीमत 1.50 फीसदी की गिरावट के साथ 0.1673 डॉलर पर कारोबार कर रही है। बीते 7 दिनों में इस कॉइन ने 5 फीसदी से ज्यादा नेगेटिव रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें:- Cryptocurrency Price Today: कुछ घंटों में 100 रुपए को बना दिए एक लाख रुपए, ये है पूरी डिटेल
भारत में क्या देखने को मिल रही है स्थिति
वहीं दूसरी ओर भारत में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में बिटकॉइन की कीमत में गिरावट देखने को मिल रही है। मौजूदा समय में उसके दाम 37.29 लाख रुपए हो गए हैं। जबकि इथेरियम के दाम भी एक फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। शिबा इनु में करीब दो फीसदी की तेजी का माहौल बना हुआ है और दाम 0.0024 रुपए हो गए हैं। दूसरी ओर आॉल्ट कॉइन डॉगे कॉइन की कीमत में भी 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। जिसके बाद दाम 13 रुपए पर आ गए हैं।