सार

एलन मार्विन (Elon Marvin) की कीमत भारतीय रुपए के अनुसार 24 घंटे पहले मात्र 39 पैसे थी जो इस दौरान 24 रुपए पर आ गई। वहीं दूसरी ओर दुनिया की बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसीज (Cryptocurrency Price) दबाव में कारोबार कर रही हैं।

 

बिजपेस डेस्‍क। क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट (Cryptocurrency Market) में रोज निवेशक करोड़पति और लखपति बनते हैं। कुछ करेंसी तो ऐसी हैं, जिनका नाम भी सभी लोगों को नहीं पता होता है, उसके बाद भी एक्‍सपर्ट के भरोसे पर मामूली रकम निवेश करते हैं और निवेशकों को मोटा मुनाफा हो जाता है। ऐसी एक करेंसी सामने आई हैं जिसने 24 घंटे में 6100 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है। उसका नाम है एलन मार्विन। जिसकी कीमत भारतीय रुपए के अनुसार 24 घंटे पहले मात्र 39 पैसे थी जो इस दौरान 24 रुपए पर आ गई। वहीं दूसरी ओर दुनिया की बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसीज (Cryptocurrency Price) दबाव में कारोबार कर रही हैं।

एलन मार्विन में अच्‍छी बढ़त
पहले एलन मार्विन की करें तो बीते 24 घंटे में 6100 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल चुकी है। कॉइन मार्केट डॉट कॉम के अनुसार 24 घंटे पहले मार्विन का लोएस्‍ट प्राइस 0.00511 डॉलर यानी 39 पैसे पर था, जोकि इस दौरान तक 0.3185 डॉलर यानी 24.09 रुपए प्रत‍ि के साथ हाईएस्‍ट लेवल पर आ गया। मौजूदा समय में मार्विन में 4000 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। जिसके बाद कॉन का दाम 0.2132 डॉलर यानी 16.13 रुपए पर आ गया है।

24 घंटे में बनाया लखपति
मार्विन ने बीते 24 घंटे में बड़ी कमाई कराई है। हमने यहां पर इंडियन यूजर्स को ध्‍यान में रखते हुए रुपए करेंसी का सहारा लिया है, ताकि समझ में आ सके कि मात्र 50 हजार रुपए के निवेश पर निवेशकों को 24 घंटे में 31 लाख रुपए का फायदा कैसे हो गया। अगर किस निवेशक ने 24 घंटे पीने 39 पैसे के हिसाब से 50 हजार रुपए का निवेश किया होता तो 1.28 लाख कॉइन मिलते। जिनकी वैल्‍यू 24 घंटे के बाद 24.09 रुपए प्रत‍ि कॉइन होने के बाद करीब 31 लाख रुपए हो गई।

बड़ी किप्‍टोकरेंसी का यह है हाल
वहीं दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन की बात करें तो गिरावट देखने को मिल रही है। कॉइन मार्केट डॉट कॉम के अनुसार 0.14 फीसदी की गिरावट के साथ 48970 डॉलर पर कारोबार कर रहा है । जबकि इथेरियम की कीमत में एक फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। जि‍सकी वजह से दाम 4000 डॉलर पर है। डॉगेकॉइन 1.43 फीसदी की गिरावट के साथ 0.1653 डॉलर पर कारोबार कर रहा है। जबकि श‍िबा इनु में 2.29 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है।