सार

केंद्रीय बजट पेश होने से पहले मुंबई के डब्बावाला संगठन ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रेलवे में वस्तु पास किराया में बढ़ोतरी न हो ताकि टिफिन सेवा पहुंचाने वालों पर वित्तीय भार न आए। 

मुंबई। केंद्रीय बजट पेश होने से पहले मुंबई के डब्बावाला संगठन ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि रेलवे में वस्तु पास किराया में बढ़ोतरी न हो ताकि टिफिन सेवा पहुंचाने वालों पर वित्तीय भार न आए। संसद में शनिवार को बजट पेश किया जाएगा।

डब्बा का काम पेश नहीं सेवा 
इस संगठन के प्रमुख सुभाष तालेकर ने मांग की है कि शहर के रेलवे स्टेशनों पर स्वचालित सीढ़ियों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘डब्बावाले अपना काम पेशे की तरह नहीं बल्कि सेवा की तरह करते हैं इसलिए उनका किराया कम है। रेलवे के वस्तु किराया पास में बढ़ोतरी नहीं होनी चाहिए।’’

किराए के अलावा की ये डिमांड 
तालेकर ने उन यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जो डब्बावालों के लिए निर्धारित समय में सामग्री ले जाने वाले डिब्बों में चढ़ जाते हैं। तालेकर ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर शौचालयों की कमी है और इनकी संख्या बढ़ाई जानी चाहिए।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)