सार
Delhivery Ipo: डेल्हीवरी आईDelhiveryपीओ पर निवेशकों का रुझान काफी ठंडा देखने को मिल रहा है। शाम 4 बजकर 30 मिनट पर डेल्हीवरी के आईपीओ को 0.29 गुना बोली मिली है। सबसे ज्यादा रिस्पांस क्यूआईबी की ओर से मिला है।
Delhivery Ipo: देश की सबसे बड़ी लॉजिस्टिक कंपनी डेल्हीवरी के आईपीओ को सब्सक्रिप्शन के पहले दिन काफी ठंडा रिस्पांस मिला है। जहां एक ओर वीनस पाइप्स आईपीओ कुछ ही घंटों में ओवर सब्सक्राइब्ड हुआ। वहीं दूसरी ओर डेल्हीवरी आईपीओ पर निवेशकों का रुझान काफी ठंडा देखने को मिल रहा है। शाम 4 बजकर 30 मिनट पर डेल्हीवरी के आईपीओ को 0.29 गुना बोली मिली है। सबसे ज्यादा रिस्पांस क्यूआईबी की ओर से मिला है। जबकि रिटेल निवेशकों की ओर से 0.28 गुना बोली मिली है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर शेयर बाजार में किस तरह के आंकड़ें देखने को मिल रही है।
यह है सब्सक्रिप्शन स्टेटस
क्यूआईबी
शेयर की संख्या: 3,38,63,662
कितनी मिली बोलियां: 97,23,600
बोलियां फीसदी में: 0.29
गैर संस्थागत निवेशक
शेयर की संख्या: 1,69,31,818
कितनी मिली बोलियां: 1,66,950
बोलियां फीसदी में: 0.01
खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई)
शेयर की संख्या: 1,12,87,878
कितनी मिली बोलियां: 31,87,710
बोलियां फीसदी में: 0.28
कर्मचारी आरक्षित
शेयर की संख्या: 4,57,665
कितनी मिली बोलियां: 25,290
बोलियां फीसदी में: 0.06
कुल आईपीओ सब्सक्राइब
शेयर की संख्या: 6,25,41,023
कितनी मिली बोलियां: 1,31,03,550
बोलियां फीसदी में: 0.21
आईपीओ की विशेषताएं
कंपनी ने आईपीओ के साइज को पहले नियोजित 7,460 करोड़ रुपए से घटाकर 5,235 करोड़ रुपए कर दिया। वह शेयरों के ताजा इश्यू के जरिए 4,000 करोड़ रुपए जुटाएगी। मौजूदा शेयरधारकों द्वारा बिक्री के प्रस्ताव से 1,235 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 462 से 487 रुपए प्रति शेयर के बीच तय किया गया है। निवेशक कम से कम 30 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 30 शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं। खुदरा निवेशक एक लॉट के लिए न्यूनतम 14,610 रुपए का निवेश कर सकते हैं और 13 लॉट के लिए उनका अधिकतम निवेश 1,89,930 रुपए होगा।
किसे कितना मिला रिजर्व
ऑफर का 75 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर के लिए और बाकी 10 फीसदी रिटेल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है। शेयर का आवंटन 19 मई को किया जाएगा और स्टॉक एक्सचेंज में स्टॉक लिस्टेड होने से एक दिन पहले 23 मई को सफल आवेदकों के अकाउंट में जमा कर दिया जाएगा।