सार

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों से टिकट रद्द करने और यात्रा तारीख में बदलाव को लेकर लगने वाले शुल्क को माफ करने या अन्य कोई प्रोत्साहन देने पर विचार करने को कहा है

नई दिल्ली: नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों से टिकट रद्द करने और यात्रा तारीख में बदलाव को लेकर लगने वाले शुल्क को माफ करने या अन्य कोई प्रोत्साहन देने पर विचार करने को कहा है।

डीजीसीए ने एक परिपत्र में यात्रियों को होने वाली कठिनाइयों को देखते हुए विमानन कंपनियों से इस पर विचार करने तथा उपयुक्त निर्णय करने को कहा है। नियामक की ओर से 12 मार्च को जारी परिपत्र भारत को या यहां से उड़ान भरने वाली सभी अनुसूचित अंतरराष्ट्रीय विमानन कंपनियों को भेजा गया है।

इसमें कहा गया है,‘‘मौजूदा हालात में यह उपयुक्त होगा कि विमानन कंपनियां टिकट रद्द करने और यात्रा तारीख में बदलाव को लेकर लगने वाले शुल्क को माफ कर अपने यात्रियों की मदद करें अथवा वे कोई अन्य प्रोत्साहन देने पर विचार करें।’’

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)