सार
दिल्ली से पटना का किराया इन दिनों हवाई कंपनियों द्वारा इतना अधिक वसूला जा रहा है कि लोग तीन बार दुबई चले जाएं। हालांकि, एयर इंडिया में तो सारी सीटें फुल हो चुकी हैं, जबकि विस्तारा में केवल एक सीट 22 तारीख को दिख रही है।
नई दिल्ली। इन दिनों भारत में त्योहारों का सीजन चल रहा है और तरफ जबरदस्त भीड़ है। अभी कम से कम अगले दस दिनों तक यही स्थिति रहने वाली है। इस बीच, लोग छुट्टियों में अपने घर जाना चाहते हैं और परिवार के बीच त्योहार मनाना चाहते हैं। मगर आवाजाही संकट बन गई है, क्योंकि साधन नहीं मिल रहे। बस से लंबी दूरी की यात्रा बेहद मुश्किल है। ट्रेनों में जगह नहीं है। सीट फुल हैं। बचा बस एक साधन जो वैसे तो अमीरों के लिए माना जाता है, मगर मजबूरी में अब सभी इसका इस्तेमाल करने लगे हैं। हालांकि, यह भी मिलना असंभव सा हो गया है, जबकि किराया 12 गुना से अधिक वसूला जा रहा है।
इस बार त्योहार के सीजन में हवाई टिकटों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है। अगर बात सिर्फ दिल्ली से विभिन्न रूट्स पर जाने वाले यात्रियों की करें तो किराया दुबई जाने से भी तीन गुना महंगा पड़ रहा है। थक-हारकर परेशान लोग अगर यह कीमत चुकाने को तैयार भी हो जाएं तो टिकट आसानी से नहीं मिल रहा। एयर इंडिया ने हाथ खड़े कर दिए हैं और टिकट सोल्ड आउट का बोर्ड लगा दिया है।
दीपावली पर राजधानी से दिल्ली से पटना जाने वाले यात्रियों की बात करें तो हवाई किराया करीब 32 हजार रुपए तक पहुंच गया है, मगर यह भी मिलना आसान नहीं है। मुंबई से दुबई का किराया 11 हजार रुपए से कुछ अधिक है, मगर दिल्ली से पटना का किराया 32 हजार रुपए से ज्यादा है। ऐसे में समझा जा सकता है कि आप दुबई तीन बार चले जाएंगे, मगर उस पैसे में पटना नहीं पहुंच सकते।
एयर इंडिया बोला- 32 हजार तो क्या किसी भी दाम पर नहीं मिल पाएंगे टिकट
यह हाल सिर्फ दिल्ली-पटना का रूट का नहीं है। बेंगलुरु-दिल्ली रूट पर भी हवाई टिकट की स्थिति लगभग यही है। यहां कीमतों में करीब 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इसमें 22 तारीख की कीमत 22 हजार रुपए है, जबकि दिल्ली से दुबई आप लगभग साढ़े बारह हजार रुपए में पहुंच जाएंगे। वहीं, कुछ साइट पर दिल्ली से पटना का किराया 32 हजार रुपए के करीब दिखा रहा है। वहीं, एयर इंडिया ने तो स्पष्ट कर दिया है कि वह 32 हजार तो क्या किसी भी दाम पर टिकट नहीं दे पाएगा, क्योंकि टिकटों की बिक्री पूरी हो गई है और सीटें फुल हो चुकी हैं।
अब भी होती है ऐसी पढ़ाई, कबूतर.. खरहा.. गमला पढ़ते बच्चे के हावभाव देख यूजर्स ने पूछा- हाउज द जोश