सार

दिवाली के मौके पर कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस और गिफ्ट (Diwali Bonus and Gift) देती हैं। इसका मकसद सालभर कंपनी के लिए काम करने वाले कर्मचारी को त्योहार के मौके पर खुशी देना है। दिवाली से ठीक पहले चेन्नई की एक ज्वैलरी शॉप (Jewellery shop) के मालिक ने अपने स्टाफ को दिवाली गिफ्ट के रूप में कार और बाइक गिफ्ट की हैं।

Diwali Gifts: दिवाली के मौके पर कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को बोनस और गिफ्ट (Diwali Bonus and Gift) देती हैं। इसका मकसद सालभर कंपनी के लिए काम करने वाले कर्मचारी को त्योहार के मौके पर खुशी देना है। दिवाली से ठीक पहले चेन्नई की एक ज्वैलरी शॉप (Jewellery shop) के मालिक ने अपने स्टाफ को दिवाली गिफ्ट के रूप में कार और बाइक गिफ्ट की हैं। ज्वैलरी शॉप के मालिक जयंती लाल ने अपने स्टाफ के 10 लोगों को कार और 20 लोगों को बाइक्स गिफ्ट की हैं। 

दिवाली के मौके पर अपने कर्मचारियों को कार और बाइक्स गिफ्ट करने वाले जयंती लाल के मुताबिक, मेरे स्टाफ ने हर उतार-चढ़ाव में मेरा साथ दिया है। ऐसे में दिवाली पर यह तोहफा उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए दिया है। दिवाली गिफ्ट के रूप में हमने 10 कारें और 20 बाइक दी हैं। जयंती लाल का कहना है कि हर एक मालिक को अपने स्टाफ को गिफ्ट देकर उसका सम्मान करना चाहिए।

परिवार की तरह है मेरा स्टाफ : 
जयंती लाल के मुताबिक, मेरे लिए मेरा स्टाफ किसी परिवार की तरह है। वो सिर्फ मेरे कर्मचारी नहीं, बल्कि मेरी फैमिली हैं। ऐसे में उन्हें खुश रखकर मैं उनके साथ परिवार की तरह ही पेश आता हूं। हर एक मालिक को अपने कर्मचारियों पर गर्व होना चाहिए। जयंती लाल से दिवाली गिफ्ट के रूप में कार और बाइक्स पाकर उनके स्टॉफ मेंबर की खुशी का ठिकाना नहीं है। बता दें कि इस बार दिवाली 24 अक्टूबर को मनाई जाएगी। 

एक कंपनी ने दी 10 दिन की छुट्टी : 
रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूयॉर्क स्थित ऑफिस स्पेस प्रोवाइडर WeWork ने अपने भारतीय कर्मचारियों को दिवाली के मौके पर एक बड़ा ब्रेक देने का ऐलान किया है। इसके तहत कर्मचारियों को अपने परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मनाने के लिए 10 दिन की छुट्टी दी गई है। 

सावजी ढोलकिया ने 600 कर्मचारियों को बांटी थी कार : 
सूरत के मशहूर हीरा व्यापारी सावजी भाई ढोलकिया का नाम अपने स्टॉफ को कीमती गिफ्ट्स देने के लिए जाना जाता है। 2018 में सावजी ने 600 कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट के रूप में कार और 900 को फिक्स्ड-डिपॉजिट दिए थे। इसके अलावा दिवाली बोनस के तौर पर पहले भी कार-फ्लैट्स, जूलरी सेट, फिक्स्ड डिपॉजिट और इंश्योरेंस पॉलिसी बांट चुके हैं।

ये भी देखें : 

दिवाली ऑफर : मारुति नेक्सा की इन कारों पर मिल रहा 48000 तक का डिस्काउंट, जानें किन-किन गाड़ियों पर छूट

दिवाली पर सरकारी कर्मचारियों को मिला 12% वेतन बढोतरी का तोहफा, 5 साल का एरियर भी मिलेगा