सार
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज आईपीओ (EKI Energy Services IPO) एक ऐसा पब्लिक इश्यू (Public Issue) है जो अप्रैल 2021 में बीएसई एसएमई एक्सचेंज (BSE SME Exchange) में लिस्टिड हुआ था। पब्लिक इश्यू अपने इश्यू प्राइस ((EKI Energy Services Issue Price) 102 रुपए के मुकाबले 37 फीसदी की तेजी के साथ 140 के स्तर पर खुला था।
बिजनेस डेस्क। वर्ष 2021 में, न केवल शेयरों ने अपने शेयर होल्डर्स को शानदार रिटर्न दिया बल्कि कुछ आईपीओ (IPO) ने भी अपने निवेशकों को मालााल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। ईकेआई एनर्जी सर्विसेज आईपीओ (EKI Energy Services IPO) एक ऐसा पब्लिक इश्यू (Public Issue) है जो अप्रैल 2021 में बीएसई एसएमई एक्सचेंज (BSE SME Exchange) में लिस्टिड हुआ था। पब्लिक इश्यू अपने इश्यू प्राइस ((EKI Energy Services Issue Price) 102 रुपए के मुकाबले 37 फीसदी की तेजी के साथ 140 के स्तर पर खुला था। ईकेआई एनर्जी शेयर की कीमत (EKI Energy Share Price) आज 7,625.20 रुपए है, जो कि इसके 102 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अपर प्राइस बैंड से लगभग 7375 फीसदी अधिक है। इसका मतलब है कि इस शेयर ने निवेशकों को करीब करीब 75 गुना का रिटर्न दिया है।
11 महीने में ऐसे बढ़ा कंपनी का शेयर
पिछले एक महीने से इस मल्टीबैगर स्टॉक में बिकवाली देखने को मिल रही है, जिसकी वजह से यह स्टॉक लगभग 16 फीसदी गिर गया है। पिछले 6 महीनों में, यह बीएसई एसएमई स्टॉक 1900 से 7625 रुपए के लेवल पर आया है। इस अवधि में कंपनी का शेयर लगभग 300 फीसदी तक बढ़ा है। अगर बात मौजूदा साल की बात करें तो इस मल्टीबैगर शेयर की कीमत में लगभग 26 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं बीते 11 महीने यानी अपने लिस्टिंग से अब तक यह स्टॉक 140 से बढ़कर 7625 रुपए पर आया है। यानी यह स्टॉक लिस्टिंग प्राइस से 4450 फीसदी का रिटर्न दे चुका है। जबकि इस कंपनी का इश्यू प्राइस 102 रुपए रखा गया था जो अभी तक वो 7375 फीसदी का रिटर्न दे चुका है।
यह भी पढ़ें:- Gold Silver Price, 1 March 2022: सोना 720 तो चांदी 1100 रुपए महंगा, जानिए आपके शहर में कितने हुए दाम
11 महीनों में बना दिया 91 लाख रुपए का मालिक
ईकेआई एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड आईपीओ का इश्यू प्राइस 102 रुपए प्रति इक्विटी शेयर था। आईपीओ में निवेशक को लॉट के हिसाब से निवेश करना होता है। अगर किसी ने निवेशक ने एक लॉट में निवेश किया होगा, जिसमें 1200 शेयर थे तो उसकी वैल्यू 1,22,400 रुपए होगी। अगर कोई निवेशक अभी कंपनी का निवेशक रहा होगा तो उसके 1200 रुपए के शेयरों की वैल्यू 7625.20 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से 91.50 लाख रुपए हो गई होती। इसका मतलब है कि अगर कंपनी के शेयरों में इस साल 26 फीसदी की गिरावट नहीं आई होती तो निवेशक करोड़पति बन चुके होते।
यह भी पढ़ें:- बिटकॉइन, ईथेरियम या डॉगे नहीं इस क्रिप्टोकरेंसी में आई 24 फीसदी की तेजी, जानिए कितने हुए दाम
मौजूदा स्थिति
EKI Energy Services के शेयरों का मौजूदा समय में मार्केट कैप 5,241 करोड़ है। इसका ट्रेड वॉल्यूम 24,150 है, जो इसके 20 दिनों के औसत वॉल्यूम के 20 गुना से ज्यादा है। ईकेआई एनर्जी सर्विसेज आईपीओ मार्च 2021 में सदस्यता के लिए खुला था और यह 7 अप्रैल 2021 को बीएसई एसएमई एक्सचेंज में लिस्टिड हुआ था। लिस्टिंग डेट पर ईकेआई एनर्जी के शेयर 140 रुपए प्रति शेयर पर खुले और 147 रुपए के स्तर पर बंद हुए थे।