सार
एलन मस्क ने ट्विटर डील को कैंसिल कर दिया है। यह डील 44 अरब डॉलर में तय हुई थी। एलन मस्क का कहना है कि ट्विटर ने अपने फेक अकाउंट का डाटा एवलेबल कराने में असमर्थ है। वहीं कंपनी ने कहा कि वह एलन मस्क के खिलाफ कोर्ट जाएगी।
बिजनेस डेस्कः टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर खरीद की डील (Twitter Deal Cancel) को कैंसिल कर दिया। एलन मस्क ने कहा कि ट्विटर अपने फेक अकाउंट का डिटेल नहीं दे पा रही है। मस्क ने यह डील 44 अरब डॉलर (3.37 लाख करोड़ रुपए) में तय की थी। डील कैंसिल होने के बाद कंपनी ने कहा है कि वह एलन मस्क के खिलाफ कोर्ट में जाएगी। ट्विटर बोर्ड के चेयरमैन ब्रेट टायलो ने कहा है कि समझौते को लागू कराने के लिए हम कोर्ट जाएंगे। कंपनी इस मर्जर को पूरा करने के लिए कानूनी रास्ता अपनाएगी।
फेक अकाउंट की मांगी थी जानकारी
एलन मस्क की ओर से ट्विटर पर आरोप लगाया गया है कि ट्विटर पर मौजूद फेक अकाउंट्स की संख्या को जानने और उस पर कार्रवाई करने को लेकर पिछले दो महीनों से कहा जा रहा था। एलन मस्क और उनकी टीम लगातार ट्विटर से सम्पर्क कर रही थी। इस बात की जानकारी मांग रही थी लेकिन हर बार ट्विटर आधी जानकारी दे रहा था या तो मामले को टाल रहा था।
पांच बार मांगी थी जानकारी
ट्विटर के इसी रवैये को देखते हुए टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने इ,स डील को कैंसिल किया है। अमेरिका के सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) में एलन मस्क की तरफ से बताया गया कि ट्विटर से उसके प्लेटफार्म पर मौजूद फेक और स्पैम एकाउंट्स को लेकर 5 बार (9 मई, 25, मई, 6 जून, 17 जून और 29 जून) को पत्र लिख कर जानकारियां मांगी गई थी। ट्विटर ने पहले आनाकानी करने के बाद आधी-अधूरी जानकारी दी।
ठीक से जांच नहीं करने दिया गया
एलन मस्क ने बताया कि दी गई आधी-अधूरी जानकारी की जांच जब हमारे एक्सपर्ट ने करनी चाही, तो ट्विटर ने उन्हें ठीक से जांच नहीं करने दिया। उसने API सर्च पर आर्टिफिशियल कैप लगा दिया था। इस कैप को हटाने की भी एलन मस्क ने मांग की थी लेकिन इसे भी 6 जुलाई तक नहीं हटाया गया।
5 फीसदी से ज्यादा फेक अकाउंट्स
एलन मस्क की ओर से बताया गया कि करार के वक्त ट्विटर ने बताया था कि उसके प्लेटफॉर्म पर 5% फेक और स्पैम एकाउंट हैं। लेकिन एलन मस्क की एक्सपर्ट टीम का मानना है कि कंपनी ने झूठ कहा था। कहा गया कि फेक एकाउंट की संख्या इससे ज्यादा है। फेक अकाउंट्स को ट्विटर छुपा रहा है। इसी कारण एलन मस्क ने ट्विटर के साथ की गई 44 बिलियन डॉलर की डील को कैंसिल कर दिया।
लंबी चल सकती है लड़ाई
ट्विटर और मस्क के बीच हुए खरीद समझौते के मुताबिक अगर डील कैंसिल की जाती है, तो इस स्थिति में शर्तों के तहत मस्क को 1 अरब डॉलर की ब्रेक-अप फीस देनी होगी। मस्क केवल ब्रेक-अप फीस देकर बच नहीं सकते। समझौते को ऐसा बनाया गया है कि मस्क को डील पूरा करने पड़ेगा। ऐसा नहीं करने पर उन्हें काफी मशक्कत करनी होगी। जाहिर सी बात है कि एलन मस्क और ट्विटर के बीच यह विवाद लंबा चलने वाला है।
यह भी पढ़ें- एलन मस्क 9 बच्चों के पिता बने, टेस्ला में बड़ी अधिकारी हैं जुड़वा बच्चे को जन्म देने वाली महिला