सार
दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) की भारत में पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बेंगलुरु में खुलने जा रही है। यह जानकारी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) ने दी।
बिजनेस डेस्क। दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क (Elon Musk) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) की भारत में पहली मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बेंगलुरु में खुलने जा रही है। यह जानकारी कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (B. S. Yediyurappa) ने दी। बता दें कि अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने जनवरी 2021 में भारत में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्रा. लि. नाम से रजिस्ट्रेशन करवाया है। कंपनी जल्द ही भारत में इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन शुरू करना चाहती है।
इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाने की योजना
मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा है कि राज्य के टुमकुर जिले में इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाएगा। इसकी लागत करीब 7.725 करोड़ रुपए आएगी। इससे करीब 2.8 लाख नए रोजगार पैदा होंगे और विकास को गति मिलेगी। येदियुरप्पा ने केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे देश की अर्थव्यवस्था में सुधार आएगा और 2025 तक जीडीपी के 5 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
सेडान कार के साथ दस्तक देने की तैयारी
टेस्ला भारत में मॉडल 3 सेडान कार के साथ दस्तक देने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक, वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फिस्टीन को टेस्ला इंडिया का निदेशक नियुक्त किया गया है। पिछले साल टेस्ला के फाउंडर और सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट करके कहा था कि उनकी योजना 2021 में भारत में अपना कामकाज शुरू करने की है। बता दें कि कंपनी के सेडान कार की कीमत करीब 60 लाख रुपए होगी।
नितिन गडकरी ने दी थी जानकारी
भारत में टेस्ला के आने की जानकारी सबसे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दी थी। उन्होंने कहा था कि कंपनी 2021 में भारत में प्रोडक्शन का काम शुरू कर देगी। बता दें कि टेस्ला भारत में ऐसे समय में आ रही है, जब राज्य सरकारें पॉल्यूशन को कम करने की कोशिश में लगी हैं।