सार

कई बार ऐसा होता है कि आप अपने ईपीएफ नॉमिनी को बदलना चाहते हैं। ऐसे में आप परेशान हो जाते हैं। कहां जाएं, किस लिंक पर क्लिक करें, कौन सा सही ऑप्शन होगा वगैरह-वगैरह। अब घबराइये नहीं, हम आपको आसान तरीका बता रहे हैं। 

नई दिल्लीः क्या आप EPF नॉमिनी को ऑनलाइन बदलना चाहते हैं। अगर आप EPFO के सदस्य हैं, तो आप अपने मौजूदा ईपीएफ नामांकन (EPF nomination) को बदल सकते हैं। ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एक नया नामांकन दाखिल कर सकते हैं। यहां ध्यान रखें कि नया ईपीएफ नामांकन पिछले नामांकन को ओवरराइड कर देगा और ईपीएफओ द्वारा इसे अंतिम माना जाएगा।

पीएफ नॉमिनेशन की सुविधा
ईपीएफओ (EPFO) के सभी सदस्यों को पीएफ नामांकन ( PF nomination) की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि सदस्यों के परिवार की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। ऑनलाइन EPF नॉमिनी को epfindia.gov.in पर जाकर बदलने की सुविधा है। EPFO ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर जानकारी दी कि जनवरी 2022 के महीने में सदस्यों द्वारा 16,58,015 EPF/EPS नामांकन दाखिल किए गए हैं।

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत
अब तक ईपीएफओ सदस्य ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगइन करके ईपीएफ, ईपीएस नामांकन डिजिटल रूप से जमा कर सकता है। पीएफ खाताधारक नया पीएफ नामांकन दाखिल करके खुद ऐसा कर सकता है। नामांकन दाखिल करते समय आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

For members: सक्रिय और आधार से जुड़ा यूएएन, आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर, फोटो और एड्रेस के साथ सदस्य का अपडेटेड प्रोफाइल।
For nominee: स्कैन की गई फोटो, आधार, बैंक अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड और एड्रेस की जरूरत पड़ेगी।

EPF nominee को ऑनलाइन बदलें

  • ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। या सर्च करें epfindia.gov.in
  • इसके बाद ‘सर्विस’ विकल्प चुनें और फिर For Employees विकल्प पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको UAN/ Online Service (OCS/OTP) पर जाना होगा।
  • यहां आपको अपने UAN और पासवर्ड से लॉग-इन करना पड़ेगा।
  • लॉग-इन करने के बाद ‘मैनेज टैब’ के तहत उपलब्ध ‘ई-नॉमिनेशन’ के विकल्प में जाएं।
  • इसके बाद डिटेल्स देकर सेव पर क्लिक कर दें।
  • फैमिली डिक्लेरेशन को अपडेट करने के लिए आपको ‘हां’ पर क्लिक करना होगा।
  • फिर Add Family Details पर क्लिक करें। यहां पर आप एक से अधिक नॉमिनी को जोड़ सकते हैं।
  • शेयर की कुल राशि घोषित करने के लिए Nomination Details पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Save EPF Nomination पर क्लिक करें।
  • अंत में, आपको ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘ई-साइन’ पर क्लिक करना होगा।
  • आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना होगा।