सार

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है।

नई दिल्ली। इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक को बाजार नियामक सेबी से आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की मंजूरी मिल गई है।

मसौदा विवरण पुस्तिका के अनुसार पेशकश में 550 करोड़ रुपये के नए शेयर शामिल किए जाएंगे तथा आठ करोड़ इक्विटी शेयर बाजार मंच के जरिए बेचे जाएंगे। 

पिछले महीने जारी हुई है टिप्पणी 
नियामक की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार आईपीओ के प्रस्ताव पर 28 फरवरी को टिप्पणी जारी की गयी। विवरण पुस्तिका के मुताबिक बैंक इस प्रक्रिया से जुटाए गए धन का इस्तेमाल अपना पूंजी आधार को बढ़ाने के लिए करेगा, ताकि भविष्य की पूंजी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके।

स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग 
इस शेयर को बीएसई और एनएसई में सूचीबद्ध किया जाएगा। जेएम फाइनेंशियल, एडलवाइस फाइनेंशियल सर्विसेज और आईआईएफएल सिक्योरिटीज इस पेशकश का प्रबंधन कर रहे हैं।

(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)