सार
लग्जरी वॉच बेचनेवाली कंपनी एथॉस (ETHOS) का आईपीओ (IPO) कल खुलने जा रहा है। इन्वेस्टर्स इसमें 20 मई तक रुपए लगा सकेंगे। अगर आप भी इसमें इन्वेस्ट करने का सोच रहे हैं, तो कंपनी का डिटेल भी जान लें।
नई दिल्लीः लग्जरी घड़ी बेचनेवाली कंपनी एथॉस (ETHOS) का आईपीओ (IPO) कल यानि बुधवार 18 मई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। इन्वेस्टर्स इसमें 20 मई तक रुपये लगा सकेंगे। इस आईपीओ के लिए कंपनी ने 836-878 रुपए प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। कंपनी इस आईपीओ के जरिए 472 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। इस आईपीओ के तहत, 375 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही 1,108,037 इक्विटी शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत की जाएगी। ऑफर के लिए प्राइस बैंड 10 रुपये अंकित मूल्य के 836-878 रुपये प्रति शेयर पर तय किया गया है। फ्लोर प्राइस फेस वैल्यू का 83.60 गुना और कैप प्राइस शेयर के फेस वैल्यू का 87.80 गुना है।
आईपीओ से जुड़ी कुछ डिटेल
- इस आईपीओ के जरिए मिलनेवाले फंड का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान, वर्किंग कैपिटल जरूरतों के लिए, नए स्टोर और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।
- अपर प्राइस बैंड के हिसाब से इस पब्लिक इश्यू से 472.3 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
- इश्यू साइज का आधा हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए व 35 फीसदी रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित किया गया है।
- 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व होगा।
- एक लॉट में कंपनी के 17 शेयर होंगे, यानी निवेशक कम से कम 17 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 17 के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।
- ओएफएस के एक हिस्से के रूप में यशोवर्धन साबू, केडीडीएल, महेन डिस्ट्रीब्यूशन, साबू वेंचर्स एलएलपी, अनुराधा साबू, जयवर्धन साबू, वीबीएल इनोवेशन, अनिल खन्ना, नागराजन सुब्रमण्यम, सी राजा शेखर, करण सिंह भंडारी, हर्षवर्धन भुवलका, आनंद वर्धन भुवलका, शालिनी भुवलका और मंजू भुवलका इक्विटी शेयर बेचेंगे।
एथॉस कंपनी की डिटेल
एथॉस प्रीमियम और लग्जरी घड़ियां बनाती है। भारत में इसका अलग पोर्टफोलियो है। इनमें 50 प्रीमियम और लग्जरी वॉच जैसे ओमेगा, आईडब्ल्यूसी स्कॉफहाउसेन, जायगर ले कॉल्टर, पैनरी, बलगारी, एच मोजर एंड साय, राडो, लॉन्जाइन्स, बॉम एंड मर्शर, ऑरिस एसए, कोरम, कार्ल एफ बुकेरर, टिस्सॉट, रेमंड वाई, लुईस मोनेट, बालमेन शामिल है। एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज और इनक्रेड कैपिटल वेल्थ पोर्टफोलियो मैनेजर्स इश्यू के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. कंपनी के इक्विटी शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे।
वित्त वर्ष 2021 में ऑपरेशन्स से कंपनी का राजस्व 386.57 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसी अवधि में इसका नेट प्रॉफिट 5.78 करोड़ड रुपये था। भारत में लग्जरी और प्रीमियम वॉच रिटेल सेगमेंट में इसकी अच्छी बाजार हिस्सेदारी है। एथॉस ब्रांड नाम के तहत इसने जनवरी 2003 में चंडीगढ़ में अपना पहला लग्जरी रिटेल वॉ़च स्टोर खोला. केडीडीएल द्वारा एथॉस को प्रमोट किया जाता है। इसके मल्टी स्टोर फॉर्मेट में भारत के 17 शहरों में 50 फिजिकल रिटेल स्टोर हैं। यह अपने प्रोडक्ट्स अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से ग्राहकों को बेचती है।