सार

 ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कल्याण कृष्णमूर्ति ने 2020-21 के बजट को उत्साहजनक और सभी पहलुओं को समेटने वाला बताया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि इस बार के बजट में बुनियादी संरचना के विकास तथा एमएसएमई पर विशेष ध्यान दिया गया है।

नई दिल्ली. ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) कल्याण कृष्णमूर्ति ने 2020-21 के बजट को उत्साहजनक और सभी पहलुओं को समेटने वाला बताया है। उन्होंने एक बयान में कहा कि इस बार के बजट में बुनियादी संरचना के विकास तथा एमएसएमई पर विशेष ध्यान दिया गया है।
 इसके साथ ही रोजगार सृजन जैसे पक्षों पर भी ध्यान दिया गया है। सरकार ने कृषि, सिंचाई एवं ग्रामीण विकास के लिए जिन सोलह बिंदुओं की रूपरेखा तैयार की है, उनसे ग्रामीण क्षेत्र एवं कृषि समुदाय को लाभ पहुंचेगा।

इस बजट से 'मेक इन इंडिया' पहल को और तेजी मिलेगी

कृष्णमूर्ति ने कहा कि इस बजट ने डिजिटल अर्थव्यवस्था को अधिक संपन्न बनाने तथा सरकार की 'मेक इन इंडिया' पहल को और तेज करने पर भी ध्यान दिया है। उन्होंने बजट को ई-वाणिज्य क्षेत्र के लिये शुभ बताया। उन्होंने कहा, ‘‘एमएसएमई के लिए प्रावधान तथा बुनियादी संरचना के विकास पर जोर देने के साथ ही व्यक्तिगत आयकर में कटौती के परिणामस्वरूप लाखों नये उपभोक्ताओं को ई-वाणिज्य से जोड़ने में मदद मिलेगी। ये सभी प्रावधान मिलकर भारत के विकास इंजन को बढ़ावा देंगे तथा देश को पहले से बेहतर आर्थिक विकास एवं संपन्नता की राह पर ले जाएंगे।'

( यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया )