सार
रघुराम राजन ने अपनी नई किताब ‘द थर्ड पिलर: हाऊ मार्केट्स एंड स्टेट लीव कम्युनिटी बिहाइंड’ जारी करने के बाद भारत कि स्ठितियों को लेकर जताई चिंता।
सिंगापुर. आरबीआई के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने गुरुवार को कहा कि भारत को मजबूत सप्लाई चैन बनाने तथा अधिक रोजगार पैदा करने के लिये कम आयात शुल्क दर वाला परिवेश बनाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि भारत के लिये बड़ा मसला क्षेत्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने को लेकर है।
आयात शुल्क की उच्च दरें हैं समस्या
रघुराम राजन ने अपनी नई किताब ‘द थर्ड पिलर: हाऊ मार्केट्स एंड स्टेट लीव कम्युनिटी बिहाइंड’ जारी करने के बाद कहा, ‘‘हमारी समस्या आयात शुल्क की निम्न दर नहीं बल्कि उच्च दरें हैं। हमें यह देखने की जरूरत है कि आखिर इनमें से कौन बेहतर काम करता है।’ राजन ने कहा, ‘‘हमें इस रूप से काम करना है जिससे भारत में अधिक-से-अधिक सप्लाई चैन ला सके और अधिक रोजगार पैदा कर सके।’’ उन्होंने कहा कि भारत के लिये बड़ा मसला क्षेत्रीय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय आपूर्ति श्रृंखला का हिस्सा बनने को लेकर है।’’
शुरू में चिंतित होंगे उद्योग
पूर्व गवर्नर ने कहा, ‘‘जबतक हम शुल्क के स्तर को नीचे नहीं लाते, यह मुश्किल होने जा रहा है...।’’ भारतीय उद्योग की मुक्त व्यापार समझौते से जुड़ने को लेकर चिंता से जुड़े एक सवाल के जवाब में राजन ने कहा, ‘‘शुरू में उद्योग चिंतित होंगे लेकिन अंतत: वे उसे स्वीकार करेंगे और लाभ की स्थिति में होंगे।’’
(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)