सार

Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स (Bloomberg Billionaire Index) में दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्‍ट में पहुंच गए हैं। वो दुनिया के टॉप 20 अमीरों में इस साल नेटवर्थ (Bloomberg Billionaire Net Worth) में सबसे ज्‍यादा इजाफा करने वाले अरबपति भी हैं।

Gautam Adani Net Worth: गौतम अडानी (Gautam Adani)  सिर्फ भारत में ही नहीं बल्‍कि पूरे एश‍िया का बड़ा नाम बनते जा रहे हैं। उन्‍होंने रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को पीछे छोड़ते हुए एश‍िया के सबसे अमीर शख्‍स बन गए हैं। दोनों की नेटवर्थ के बीच भले ही एक बिलियन डॉलर से कम का फासला हो, लेकिन गौतम अडानी ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्‍स (Bloomberg Billionaire Index) में दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्‍ट में पहुंच गए हैं। वो दुनिया के टॉप 20 अमीरों में इस साल नेटवर्थ में सबसे ज्‍यादा इजाफा करने वाले अरबपति भी हैं। उसके बाद वॉरेन बफे का नंबर है। एक दिन पहले गौतम अडानी की नेटवर्थ में 386 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला था।

एश‍िया के सुपर रिच बने गौतम बडानी
गौतम अडानी ने मुकेश अंबानी को नेटवर्थ के मामले में पीछे छोड़ते हुए एश‍िया के सुपर रिच बन बिजनेसमैन बन गए हैं। ब्‍लूमबर्ग इंडेक्‍स के अनुसार उनके पास कुल 88.5 अरब डॉलर हैं। जबकि‍ 2022 में उनकी नेटवर्थ में 12 बिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है। दुनिया में वो इस सबसे ज्‍यादा नेटवर्थ इंक्रीज करने वाले बिजनेसमैन हैं। जबकि दूसरे नंबर वॉरेन बफे हैं। जिनकी नेटवर्थ 5.67 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। वो दुनिया के 7वें सबसे अमीर शख्‍स हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 115 बिलियन डॉलर है।

यह भी पढ़ें:- Adani Wilmar IPO Listing: नि‍वेशकों ने राहत की सांस, डिस्‍काउंट पर ओपन होने के बाद चढ़ा अडानी का शेयर  

अंबानी और अडानी में कितना हुआ फासला
गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में फासला ज्‍यादा नहीं है। दोनों के बीच 600 मिलियन डॉलर कर अंतर देखने को मिल रहा है। ब्‍लूमबर्ग इंडेक्‍स के अनुसार मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 87.9 बिलियन डॉलर है। जबकि इस उनकी नेटवर्थ में 2 बिलियन डॉलर से ज्‍यादा की गिरावट आ चुकी है। जबकि एक दिन पहले उनकी नेटवर्थ में 500 मिलियन डॉलर की गिरावट देखने को मिली थी। वैसे यह फायदा और ज्‍यादा देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें:- Adani Wilmar IPO Listing: कुछ इस तरह डेब्‍यू कर सकती है गौतम अडानी की कंपनी

बढ़ सकता है फायदा
गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में फासला और ज्‍यादा देखने को मिल सकता है। मंगलवार को गौतम अडानी की 7वीं कंपनी शेयर बाजार में लिस्‍ट हुई है। जिसका मार्केट कैप 32 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा पहुंच चुकी है। जिसमें मुकेश अंबानी की 50 फीसदी की हिस्‍सेदारी है। ऐसे कमें आने वाले दिनों में गौतम अडानी की नेटवर्थ में और भी इजाफा देखने को मिल सकता है।