सार
भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में चीन के जैक मा (Jack Ma) से आगे निकल गए हैं। गौतम अडानी 50.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अब 25वें स्थान पर हैं।
बिजनेस डेस्क। भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में चीन के जैक मा (Jack Ma) से आगे निकल गए हैं। गौतम अडानी 50.9 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीर लोगों की लिस्ट में अब 25वें स्थान पर हैं। वहीं, अलीबाबा (Alibaba) के फाउंडर और चीन के अरबपति व्यवसायी 50.2 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 26वें स्थान पर आ गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के मुताबिक, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ इस साल 17.1 अरब डॉलर बढ़ी है। वहीं, जैक मा के नेटवर्थ में 43.7 करोड़ डॉलर की गिरावट आई है।
टॉप 10 में हैं मुकेश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) एक बार फिर दुनिया के टॉप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, वे 81.8 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ 10वें स्थान पर हैं। इस साल उनकी नेटवर्थ में 5.08 अरब डॉलर की बढ़ोत्तरी हुई है। मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं।
अमेजन के जेफ बेजोस सबसे अमीर
बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलिनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस 182 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। वहीं, ऑटो कंपनी टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 175 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं। माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स 140 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।