सार

Gold And Silver Price: सप्‍ताह के पहले कारोबारी दिन मल्‍टी कमोडिटी इंडेक्‍स पर सोने के दाम में गिरावट (Gold Price Fall) देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से सोने के करंट प्राइज ऑलटाइम हाई से 8300 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम से ज्‍यादा नीचे गिर गए हैं।

Gold And Silver Price: आज भारत में शुरुआती 90 मिनट के कारोबार के बाद सोने की कीमत में गिरावट (Gold Price Fall) देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से सोने की कीमत ऑल टाइम हाई से 8300 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम नीचे हैं। वैसे सोमवार सुबह सोने की कीमत (Gold Price Today) ने 48000 रुपए प्रति‍ दस ग्राम के लेवल को पार कर लिया था। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत (Silver Price Today) में तेजी देखने को मिल रही है। यह तेजी 56 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की तेजी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से चांदी के दाम 61500 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के लेवल पर कारोबार कर रहा हूं। जबकि चांदी के दाम ऑलटाइम हाई से 18000 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम है। आइए आपको भी बताते हैं किे मौजूदा समय में सोना और चांदी किस लेवल पर कारोबार कर रहे हैं।

सोने की कीमत में गिरावट
पहले सोने की करें तो मौजूदा समय यानी सुबी 10 बजकर 40 मिनट पर सोने के दाम 28 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ 478875 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज सुबह सोना 47953 रुपए प्रति दस ग्राम के साथ ओपन हुआ था। कारोबारी स्‍तर के दौरान सोना 48004 रुपए प्रति दस ग्राम के स्‍तर पर भी पहुंचा, लेकिन 10 बजकर 30 मिनट के बाद सोने की कीमत में फ‍िर से गिरावट देखने को मिलने लगी। आपको बता दें क‍ि सोने के दाम अपने ऑल टाइम हाई से 8300 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम कम है। सोने का ऑल टाइम हाई 56191 रुपए प्रति दस ग्राम है। जोकि अगस्‍त 2020 में सामने आया था।

चांदी की कीमत में तेजी
वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। सुबह 10 बजकर 40 मिनट में चांदी के दाम 56 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की तेजी के साथ 61575 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज चांदी 61,606 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर ओपन हुई थी। जोकिे कारोबारी स्‍तर के दौरान 61719 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंची थी, और 61540 रुपए प्रति किलोग्राम के साथ लोअर लेवल पर भी गई। वैसे चांदी अपने ऑलटाइम हाई से 18 हजार रुपए प्रत‍ि किलोग्राम से कम है। अगस्‍त 2020 में चांदी के दाम 79980 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम पर पहुंच गए थे।

विदेशी बाजारों में सोने के दाम
अगर बात विदेशी बाजारों की करें तो गोल्‍ड के दाम 1781 डॉलर पर कारोबार कर रहे हैं। यह दाम न्‍यूयॉर्क के कॉमेक्‍स बाजार के हैं। जबकि कॉमेक्‍स बाजार में चांदी भी गिरावट के साथ कारोबार कर रही है। चांदी के दाम 22.47 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार रही है। वहीं लंदन के बाजार में सोना 1346.79 पाउंड प्रत‍ि ओंस और चांदी 16.98 पाउंड प्रत‍ि ओंस पर है। यूरोपीय मार्केट में सोना 1579 यूरो प्रति ओंस पर और चांदी 19.91 यूरो प्रत‍ि ओेंस पर कारोबार कर रही है।