सार
सोने और चांदी के रेट में तेजी आई है। सोना अब 50,359 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 55,890 रुपये किग्रा पर कारोबार कर रहा है। जानकारों का कहना है कि डॉलर में गिरावट के कारण सोने की कीमतों में तेजी आई है। चांदी का भी रेट चमका है।
बिजनेस डेस्कः सोना और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। पांच सप्ताह से लगातार गिरावट के बाद 18 जुलाई को कारोबारी सप्ताह के पहले दिन डोमेस्टिक मार्केट में रेट बढ़ा है। MCX पर सुबह सोना (Gold Rate Today) 252 रुपए के उछाल के साथ 50,359 रुपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था। गोल्ड प्राइस की वेबसाइट के मुताबिक स्पॉट गोल्ड इस समय 5 डॉलर के उछाल के साथ 1715.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था। डॉलर इंडेक्स में इस समय गिरावट देखी जा रही है। डॉलर में गिरावट के कारण ही सोना और चांदी के रेट में इजाफा हुआ है।
चांदी भी चमकी
MCX पर चांदी (Silver Rate Today) 303 रुपए की तेजी के साथ 55,890 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। स्पॉट सिल्वर 0.32 फीसदी की तेजी के साथ 18.81 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड कर रही थी। बता दें कि 18 जुलाई को रुपए में उछाल देखा गया है। डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे की मजबूती के साथ 79.79 के स्तर पर खुला। शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.88 के स्तर पर बंद हुआ था। शेयर बाजार में भी तेजी है। सेंसेक्स में 400 अंकों से अधिक उछाल है। कच्चे तेल में इस समय मामूली तेजी है।
इस तरह जानें अपने शहर का भाव
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।
यह भी पढ़ें- PM Kisan samman Nidhi 12th Installment: इस दिन किसानों के खाते में ट्रांसफर होगा 2000 रुपया, जान लें तारीख