सार

सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है। जहां सोना (Gold Price Today) आज 60 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम तक सस्‍ता हुआ है। वहीं चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 150 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है।

Gold And Silver Price Today: सोमवार को सोना और चांदी की कीमत (Gold And Silver Price Today) में गिरावट देखने को मिल रही है। जहां सोना (Gold Price Today) आज 60 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम तक सस्‍ता हुआ है। वहीं चांदी की कीमत (Silver Price Today) में 150 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट देखने को मिल रही है। अगर बात ऑल टाइम हाई की करें तो 17 महीनों में सोने की कीमत 8800 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम गिर चुकी है। जबकि चांदी की कीमत 19 हजार रुपए की गिरावट आ चुकी है। विदेशी बाजारों में सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल चुकी है। सोना 6 डॉलर प्रत‍ि ओंस से ज्‍यादा और चांदी की कीमत 0.53 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही है।

घरेलू बाजार में सोने की कीमत
घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमत की बात करें तो मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में सुबह 9 बजकरी 20 मिनट पर सोना 90 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम की गिरावट के साथ 47362 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम पर कारोबार कर रही है। जबकि आज सोना 47394 रुपए प्रति दस ग्राम पर ओपन हुई थी और 47350 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ दिन के निचले स्‍तर पर चली गई थी। आपको बता दें क‍ि शुक्रवार को सोना 47452 रुपए प्रत‍ि दस ग्राम के साथ बंद हुआ था।

यह भी पढ़ें:- Sovereign Gold Bond scheme 2021-22: सरकार दे रही है सस्‍ता सोना खरीदने का मौका, हर साल होगा 2 फीसदी का फायदा

घरेलू बाजार में चांदी की कीमत
वहीं बात चांदी की करें तो घरेलू बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है। मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर चांदी की कीमत सुबह 9 बजकर 20 मिनट पर 250 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम की गिरावट के साथ 60358 रुपए प्रति‍ किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि आज चांदी 60404 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के साथ ओपन हुई थी। और 60301 रुपए प्रत‍ि किलोग्राम के साथ दिन के निचले स्‍तर पर गई थी। शुक्रवार को चांदी की कीमत 60607 रुपए प्रतम‍ि किलोग्राम के साथ बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें:- नए साल में 10 फीसदी से ज्‍यादा गिर चुका है Bitcoin, जानिए क्‍या हो गए हैं फ्रेश प्राइस

विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
वहीं बात विदेशी बाजारों में सोना और चांदी की बात करें तो गिरावट का माहौल बना हुआ है। कॉमेक्‍स बाजार में सोना 6 डॉलर प्रत‍ि ओंस की गिरावट के साथ 1791.30 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है। जबकि गोल्‍ड स्‍पॉट 4.26 डॉलर प्रत‍ि ओंस की गिरावट के साथ 1792.29 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है। अगर बात चांदी की करें तो 0.66 फीसदी की गिरावट के साथ 22.26 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है। जतबकि सिल्‍वर स्‍पॉट के दाम 0.58 फीसदी की गिरावट के साथ 22.24 डॉलर प्रत‍ि ओंस पर कारोबार कर रही है।