सार

सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार 14 दिसंबर को सर्राफा बाजार में सोना 432 रुपए महंगा बिका। इसके साथ ही सोने के दाम बढ़कर 54,462 रुपए पर पहुंच गए।

Gold-Silver Rates Today: सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बुधवार 14 दिसंबर को सर्राफा बाजार में सोना 432 रुपए महंगा बिका। इसके साथ ही सोने के दाम बढ़कर 54,462 रुपए पर पहुंच गए। वहीं, चांदी की चमक भी बढ़ गई है। चांदी 68 हजार रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। सर्राफा बाजार में चांदी 815 रुपए बढ़कर 67,976 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल पर पहुंच गई है। 

60 हजार रुपए तक पहुंच सकता है सोना : 
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, सोने के दामों में आगे भी तेजी बनी रहने के आसार हैं। नए साल की शुरुआत में चीन में लोग सोने की खरीदारी करते हैं। इसके साथ ही दुनियाभर के कई सेंट्रल बैंक भी लगातार सोना खरीद रहे हैं। सोने में बढ़ती मांग को देखते हुए इसकी कीमतों में तेजी बनी रहने के आसार हैं। अगले साल तक सोना 60 हजार रुपए के स्तर को छू सकता है। 

इसलिए बढ़ रहे सोने के दाम : 
कुछ दिनों पहले अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक में ब्याज दर में बढोतरी की स्पीड को कम करने का समर्थन किया गया है। इसके बाद सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,800 डॉलर प्रति औंस की तरफ बढ़ रहा है। इसके अलावा वेडिंग सीजन के बीच 15 दिसंबर तक ज्वैलर्स के बीच सोने की अच्छी मांग बनी रहने की उम्मीद है। इससे भी घरेलू स्तर पर सोने के दामों में तेजी है। 

किस शहर में क्या रहे सोने के भाव : 
Bankbazaar.com के मुताबिक, 14 दिसंबर को देश के अलग-अलग शहरों में सोने के भाव कुछ इस तरह हैं। 

शहर22 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)24 कैरेट (प्रति 1 ग्राम)
अहमदाबाद5146 रुपए5403 रुपए
प्रयागराज 5140 5397
बेंगलुरू51455402
भोपाल51135369
गुवाहाटी51655423
कोलकाता51655423
हैदराबाद51005355
इंदौर51135369
जयपुर51165403
लखनऊ51405397

नोट : बता दें कि सोना-चांदी के ये रेट आईबीजेए द्वारा जारी किए गए औसत रेट हैं जिन्हें कई शहरों से लिया गया है। इन कीमतों पर GST और मेकिंग चार्जेस नहीं लगाए गए हैं। संभव है कि आपके शहर में ये सोना-चांदी इस रेट से 500 से 1500 रुपए प्रति 10 ग्राम महंगा या सस्ता बिक रहा हो।

ये भी देखें : 

Good News: थोक महंगाई दर में भारी गिरावट, 21 महीने के सबसे निचले स्तर पर पहुंची