सार
Gold Silver Price, 4 March 2022: 24 कैरेट सोना (Gold Price Today) शुक्रवार को 51,600 रुपए पर बिक रहा है, जो पिछले कारोबार के बाद से 440 रुपए कम है। गुरुवार से दस ग्राम 22 कैरेट सोना 47,300 रुपए पर बिक रहा है। एक किलो चांदी (Silver Price Today) पिछले कारोबार से 100 रुपए ऊपर 67,300 रुपए पर बिक रही है।
Gold Silver Price, 4 March 2022: सेफ-हेवन सर्राफा की मांग गिरने से शुक्रवार को सोना आैर चांदी के दाम में बदलाव (Gold And Silver Price Today) देखने को मिला है। 24 कैरेट सोना (Gold Price Today) शुक्रवार को 51,600 रुपए पर बिक रहा है, जो पिछले कारोबार के बाद से 440 रुपए कम है। गुरुवार से दस ग्राम 22 कैरेट सोना 47,300 रुपए पर बिक रहा है। एक किलो चांदी पिछले कारोबार से 100 रुपए ऊपर 67,300 रुपए पर बिक रही है। उत्पाद शुल्क, राज्य कर और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने और चांदी की कीमतें बदलती रहती हैं। आइए आपको भी बताते हैैं कि आखिर सोना और चांदी के दाम कितने हो गए हैं।
शहरों में सोना और चांदी के दाम
गुडरिटन्र्स वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में 24 कैरेट सोना 51,600 रुपए पर बिक रहा है. इन शहरों में 22 कैरेट सोने की कीमत 47,300 रुपए है। चेन्नई में 24 कैरेट सोना 52,850 रुपए पर बिक रहा है. चेन्नई में 22 कैरेट सोने की कीमत 48,470 रुपए है। उत्पाद शुल्क, राज्य कर और मेकिंग चार्ज के कारण देश भर में सोने और चांदी की कीमतें बदलती रहती हैं। चेन्नई में 1 किलो चांदी की कीमत 72,500 रुपए है. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में कीमत 67,300 रुपए है।
विदेशी बाजारों में सोना और चांदी
वहीं दूसरी ओर विदेशी बाजारों में सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। न्यूयॉर्क के कॉमेक्स बाजार में सोने के दाम 4.40 डॉलर की तेजी कके साथ 1940.30 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। जबकि गोल्ड स्पॉट 1936.33 डॉलर प्रति ओंस के साथ फ्लैट लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं चांदी की कीमत भी कॉमेक्स बाजार में 25.28 डॉलर प्रति ओंस की के साथ कारोबार कर रहा है। जबकि सिल्वर स्पॉट के दाम 25.15 डॉलर प्रति ओंस की तेजी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ेंः- Petrol Diesel Price Today, 4 March 2022: 120 दिन नहीं बदले फ्यूल के दाम, जानिए आज कितनी चुकानी होगी कीमत
भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी
वहीं दूसरी ओर भारतीय वायदा बाजार में सोना और चांदी की कीमत 14 महीने की उंचाई पर पहुंच गई है। गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद सोना 51775 रुपए प्रति दस ग्राम पर था जबकि कारोबारी सत्र के दौरान सोने के दाम 51951 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गई थी। वहीं दूसरी ओर चांदी की कीमत में भी तेजी देखने को मिली है। गुरुवार को बाजार बंद होने के बाद चांदी के दाम 305 रुपए की तेजी के साथ 67972 रुपए प्रति किलोग्राम थे। जबकि कारोबारी सत्र के दौरान 68775 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए थे।