सार

अगर आप सोना खरीदना चाह रहे हैं, तो यही सही समय है। सोने का भाव गिर गया है। कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन सोने के भाव में गिरावट आयी है। बाजार जाने से पहले आप सोने और चांदी का रेट देख लें। 

नई दिल्लीः इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के रेट जारी कर दिए गए हैं। दिल्ली में सोना 321 रुपए की गिरावट के साथ 51270 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। पिछले कारोबारी सप्ताह में सोना 51,591 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 874 रुपये की गिरावट के साथ 60,745 रुपये प्रति किग्रा पर आ गई है, जो पिछले कारोबार में 61,619 रुपये प्रति किग्रा थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,858 डॉलर प्रति औंस पर और चांदी 21.54 डॉलर प्रति औंस पर फ्लैट कारोबार कर रही है। 

चांदी का भाव भी टूटा
सोने के दाम में कमी के साथ ही चांदी का भाव भी सोमवार को टूट गया। बता दें कि आभूषण बनाने के लिए ज्यादातर 22 कैरेट का ही इस्तेमाल होता है। कुछ लोग 18 कैरेट सोने का भी इस्तेमाल करते हैं। आभूषण पर कैरेट के हिसाब से हॉल मार्क बना होता है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999 लिखा होता है, जबकि 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है।  

इस तरह जानें अपने शहर का भाव 
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।