सार

सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को सोने का रेट 51,200 रुपए प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 61000 रुपए किलो रहा।

नई दिल्लीः शादियों का सीजन खत्म होने को है। इसके साथ ही सोने-चांदी के दाम में गिरावट भी होने लगी है। पिछले एक हफ्ते में सोना जहां 1000 रुपये तक नीचे आ गया है। वहीं चांदी दो हजार रुपये टूट गया है। लगातार गिरते दाम के कारण लोग अब फिर सोने-चांदी में इनवेस्ट करने लगे हैं। इस पूरे सप्ताह में सोने और चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव (Gold Silver Price) का सिलसिला लगा रहा। 

सोने और चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव
इंडियन बुलियन ज्वेलर्स के एक अधिकारी के मुताबित सोने चांदी के कीमतों में पिछले कई दिनों से लगातार उतार चढ़ाव जारी है। पिछले कुछ दिनों में सोने के दाम में 1000 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई। इससे सोने का रेट बढ़कर 52200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी का रेट पिछले शुक्रवार को 63200 रुपये किलो रहा। शुक्रवार को सोने का दाम 52400 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 62200 रुपये किलो था। इसके मुताबिक एक सप्ताह में काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। 

सर्राफा बाजार में कारोबारी सप्ताह
बता दें कि रविवार को सर्राफा बाजार बंद था। बाजार के खुलने के साथ ही कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने का रेट 51,900 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी की कीमत 61,300 रुपये किलो दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार को सोने का रेट 51,800 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 61000 रुपये किलो था। बुधवार को सोने का रेट 52000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का रेट 61000 रुपये किलो और आज गुरुवार को सोने का रेट 51200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी का दाम 61000 रुपये किलो है। 

इस तरह जानें अपने शहर का भाव 
देश भर में सोने के आभूषणों की कीमत उत्पाद शुल्क, राज्य करों और मेकिंग चार्ज के कारण बदलती रहती है। आप अपने शहर सोने की कीमत मोबाइल पर भी चेक कर सकते हैं। इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक आप सिर्फ 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर प्राइस चेक कर सकते हैं। आप जिस नंबर से मैसेज करते हैं उसी नंबर पर आपके मैसेज आ जाएगा। इस तरह आप घर बैठे सोने के लेटेस्ट रेट जान लेंगे।

यह भी पढ़ें- Google Pay से एक दिन में इतना ही कर सकते हैं ट्रांजेक्शन, लिमिट के बाद भी भेजना है रुपए तो जान लें नियम