सार

जहां बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेकस (Sensex) 200 से ज्‍यादा अंकों की तेजी के साथ 58310 अंकों पर ओपन हुआ था वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 (Nifty 50) 70 अंकों की तेजी के साथ 17387 अंकों पर ओपन हुई।

बिजनेस डेस्‍क। साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार (Share Market) का शुरूआती कारोबार काफी अच्‍छा देखने को मिल रहा है। जहां बांबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेकस (Sensex) 200 से ज्‍यादा अंकों की तेजी के साथ 58310 अंकों पर ओपन हुआ था वहीं नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 (Nifty 50) 70 अंकों की तेजी के साथ 17387 अंकों पर ओपन हुई। शेयर बाजार में तेजी प्रमुख वजह आईटी कंपन‍ियों में तेजी और लांग वीकेंड बाद नि‍वेशकों में जोश देखने को मिल रहा है।

शेयर बाजार में अच्‍छी तेजी
आज शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सुचकांकों में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। आंकड़ों के अनुसार बांबे स्‍बॅक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्‍स 400 से ज्‍यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। जिसकी वजह से सेंसेक्‍स 58600 अंकों पर कारोबार कर रहा है। जबकि नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 50 106 अंकों की तेजी के साथ 17460 अंकों पर कारोबार कर रहा है। आपको बता दें कि 2021 में शेयर बाजार ने 20 फीसदी से ज्‍यादा का रिटर्न दिया है।

बैंक‍िंग और आईटी शेयरों में अच्‍छी तेजी
आज बैंकिंग और आईटी शेयरों में अच्‍छी तेजी देखने को मिल रही है। बजाज फ‍िनसर्व के शेयरों में डेढ़ फीसदी से ज्‍यादा क तेजी देखने को मिल रही है। जबकि टीसीएस भी डेढ़ फीसदी से ज्‍यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एचडीएफ में एक फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर सनफार्मा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉ. रेड्डी, इंडसइंड बैंक, ठाइटन में गिरावट देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें:- Petrol Diesel Price Today, 03 Jan 2022: दो महीने से फ्यूल प्राइस अनचेंज्‍ड, क्रू्ड ऑयल हुआ महंगा

निवेशकों को आधे घंटे में 2 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का फायदा
वहीं आज निवेशकों को आधे घंटे के कारोबार में दो लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा फायदा हो गया। 9 बजकर 45 मिनट पर जब सेंसेक्‍स 58410 अंकों पर था तब बीएसई मार्केट कैप 2,68,06,111.40 करोड़ रुपए था, जबकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद बीएसई का मार्केट कैप 2,66,00,211.55 करोड़ रुपए पर था। दोनों के बीच 2 लाख करोड़ रुपए से ज्‍यादा का अंतर है। जानकारों की मानें तो आज पूरे दिन बाजार में तेजी बनी हुई रह सकती है।