सार

1 अप्रैल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की एसएमएस सर्विस बाधित हो सकती है। भारतीय दूरसंचार नियामत प्राधिकरण (TRAI) ने शुक्रवार को डिफॉल्टर इकाइयों की लिस्ट जारी की है।

बिजनेस डेस्क। 1 अप्रैल से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की एसएमएस सर्विस बाधित हो सकती है। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने शुक्रवार को डिफॉल्टर इकाइयों की लिस्ट जारी की है। ट्राई ने ऐसी 40 इकाइयों की लि्स्ट जारी कि है, जो बार-बार याद दिलाने के बावजूद एक साथ बड़ी संख्या में भेजे जाने वाले एसएमएस को लेकर लागू किए गए नियमों को पूरा नहीं कर सके। इनमें भारतीय स्टेट बैंक (SBI), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank), कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahinda Bank) और एलआईसी (LIC) शामिल हैं। इन प्रमुख संस्थानों को इसके बारे में कई बार बताया जा चुका है।

31 मार्च है डेडलाइन
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) का कहना है कि डिफॉल्ट करने वाली इकाइयों के लिए नियमों को 31 मार्च, 2021 तक पूरा करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं होने की स्थिति में 1 अप्रैल, 2021 से उनका ग्राहकों के साथ एमएमएस के जरिए संपर्क बाधित हो सकता है। ट्राई ने बयान जारी करके कहा है कि प्रमुख इकाइयों और टेली मार्केटिंग कंपनियों को नियामकीय अनिवार्यताओं को पूरा करने के लिए पूरा मौका दिया जा चुका है। 

इन नियमों का पालन जरूरी
नियमों के तहत वाणिज्यिक टेक्स्ट संदेश भेजने वाली इकाइयों को मैसेज हेडर और टेम्पलेट को दूसरसंचार ऑपरेटरों के पास पंजीकृत कराना होगा। बैंकों, पेमेंट करने वाली कंपनियों और अन्य वित्तीय संस्थानों के पास जब एसएमएस और ओटीपी जाएगा, तो उसकी जांच ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म पर पंजीकृत टेम्पलेट से की जाएगी। इस प्रक्रिया को एसएमएस स्क्रबिंग (SMS Scrubbing) कहा जाता है।

धोखाधड़ी पर अंकुश लगाना है मकसद
ब्लॉकचेन टेक्नीक पर आधारित ट्राई के कमर्शियल मैसेज के नियमों का मकसद धोखाधड़ी वाले संदेशों पर अंकुश लगाना है। ट्राई ने दूरसंचार सर्विस प्रोवाइडर्स द्वारा जमा कराए गए स्क्रबिंग डेटा और रिपोर्ट का विश्लेषण किया है। इस बारे में उसकी टेली मार्केटिंग कंपनियों और एग्रीगेटर के साथ 25 मार्च, 2021 को मीटिंग भी हो चुकी है।