सार

हीरो साइकिल्स के चेयरमैन पंकज एम. मुंजाल ने कहा, ‘‘मानवता को ध्यान में रखकर काम करने वाले एक कारोबारी संगठन के तौर पर हम 100 करोड़ रुपये की अलग से एक आकस्मिक निधि बना रहे हैं।

नई दिल्ली. हीरो साइकिल्स ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए अलग से 100 करोड़ रुपये की आकस्मिक निधि बनायी है। इसका उपयोग कंपनी अपने सहयोगियों और व्यापक स्तर पर समाज के लोगों को कोरोना वायरस के प्रभाव से बचाने में करेगी।

कंपनी मदद के लिए राज्य सरकारों से भी बात करेगी

हीरो साइकिल्स के चेयरमैन पंकज एम. मुंजाल ने कहा, ‘‘मानवता को ध्यान में रखकर काम करने वाले एक कारोबारी संगठन के तौर पर हम 100 करोड़ रुपये की अलग से एक आकस्मिक निधि बना रहे हैं। यह राशि हमारे पूरे संगठन के ईद गिर्द के समूचे परिवेश को इस संकट से उबारने में मदद करने के काम आएगी।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी सभी संभव मदद मुहैया कराने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों के साथ भी बातचीत कर रही है। 

हीरो साइकिल्स ने एक आपातकालीन निगरानी प्रकोष्ठ भी बनाया है। मुंजाल इसके अध्यक्ष हैं। यह प्रकोष्ठ कंपनी की आपूर्ति श्रृंखला पर इस महामारी के प्रभाव और आर्थिक असर पर नजर रखे हुए है।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)