सार

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में कलह को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ शराब की दुकानें (Liqour Shops) खुली रहेंगी। इस साल जनवरी में, दिल्ली सरकार ने नई शराब योजना (New Liquor Policy) के तहत ड्रार्इ डेज की संख्या को 21 से घटाकर सिर्फ 3 कर दिया था।

बिजनेस डेस्क। जैसा कि भारत शुक्रवार को होली का त्योहार (Holi Festival) मना रहा है, भारत के कई शहरों ने छोटे-मोटे विवादों को दूर रखते हुए शराब की दुकानें बंद करने का फैसला किया है। हालांकि, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (National Capital Delhi) में कलह को रोकने के लिए पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती के साथ शराब की दुकानें (Liqour Shops) खुली रहेंगी। इस साल जनवरी में, दिल्ली सरकार ने नई शराब योजना (New Liquor Policy) के तहत ड्रार्इ डेज की संख्या को 21 से घटाकर सिर्फ 3 कर दिया था। केवल गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और गांधी जयंती को ड्रार्इ डे के रूप में मनाया जाएगा।

एनसीआर में बंद होंगी शराब की दुकानें
हालांकि, एनसीआर क्षेत्र में, विशेष रूप से नोएडा और गाजियाबाद में होली के कारण शराब की दुकानें आज बंद रहेंगी। उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग के अनुसार, वे दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे। अगर वे दिल्ली में बिक्री के लिए बनी शराब की बोतलों के साथ लोग पाते हैं तो उन पर जुर्माना लगाया जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने कहा कि वे शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे नियमों का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने के लिए अतिरिक्त टीमें तैनात करेंगी।

यह भी पढ़ेंः- होली के दिन बिटकाॅइन हुआ सस्ता, इथेरियम के दाम में देखने को मिली तेजी, यहां जानिए फ्रेश प्राइस

यहां बंद रहेंगी शराब की दुकानें
दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के अलावा हैदराबाद में भी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. शनिवार सुबह छह बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इंदौर जिला प्रशासन ने भी होली के त्योहार के कारण आज शराब की दुकानों को बंद करने का फैसला किया है। आपको बता दें कि इस साल के पहले तक देश की राजधानी दिल्ली में होली के दिन शराब की दुकानों पर ताला लगा हुआ होता था। लेकिन इस साल से दिल्ली सरकार ने इस फैसले को बदलते हुए शराब की दुकानों को आेपन करने का फैसला लिया है।