सार
बाजार पूंजीकरण (एम कैप) के लिहाज से शीर्ष दस घरेलू कंपनियों में से छह का एमकैप शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 95,432.26 करोड़ रुपये घट गया। सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही।
नई दिल्ली. बाजार पूंजीकरण (एम कैप) के लिहाज से शीर्ष दस घरेलू कंपनियों में से छह का एमकैप शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में 95,432.26 करोड़ रुपये घट गया।
सबसे ज्यादा नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही
सप्ताह के दौरान बीएसई सेंसेक्स 720.67 अंक या 1.88 प्रतिशत तक गिर गया। शुक्रवार को यस बैंक के संकट के चलते सेंसेक्स में 894 अंक की गिरावट दर्ज की गयी थी। समीक्षावधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 37,144 करोड़ रुपये घटकर 8,05,118.67 करोड़ रुपये पर आ गया। शीर्ष 10 कंपनियों में सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस ही रही।
इस दौरान सबसे ज्यादा लाभ में टाटा की टीसीएस रही
एचडीएफसी बैंक के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान 23,435 करोड़ रुपये की कमी आयी और यह 6,22,109.94 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 14,299.1 करोड़ रुपये घटकर 2,54,309.90 करोड़ रुपये, एचडीएफसी का एमकैप 11,625.3 करोड़ रुपये घटकर 3,65,214.59 करोड़ रुपये, आईसीआईसीआई बैंक का 6,325.67 करोड़ रुपये घटकर 3,14,705.23 करोड़ रुपये और भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 2,673.22 करोड़ रुपये घटकर 2,88,225.26 करोड़ रुपये रह गया।सबसे ज्यादा लाभ में इस दौरान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) रही। टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 43,884.14 करोड़ रुपये बढ़कर 7,94,717.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
इसी तरह इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 3,364.34 करोड़ रुपये बढ़कर 3,14,821.60 करोड़ रुपये, हिंदुस्तान युनिलीवर लिमिटेड का 2,534.8 करोड़ रुपये बढ़कर 4,73,359.77 करोड़ रुपये और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 2,447.7 करोड़ रुपये बढ़कर 3,12,168.86 करोड़ रुपये रहा। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर रही। इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एचडीएफसी, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा।
(ये खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई/भाषा की है। एशियानेट हिन्दी न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)
(प्रतिकात्मक फोटो)