सार
अगर आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है। आपके पास भी रिलायंस जियो की तरफ से फ्री डेटा मिलने का मैसेज आ रहा है, तो सावधान हो जाइए। यह फर्जी मैसेज हो सकता है, जिससे आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। कंपनी ने इस तरह के फर्जी मैसेज को लेकर अपने कस्टमर्स के लिए अलर्ट जारी किया है।
नई दिल्ली. अगर आप भी रिलायंस जियो के ग्राहक हैं तो ये खबर आपके लिए है। आपके पास भी रिलायंस जियो की तरफ से फ्री डेटा मिलने का मैसेज आ रहा है, तो सावधान हो जाइए। यह फर्जी मैसेज हो सकता है, जिससे आप धोखाधड़ी का शिकार हो सकते हैं। कंपनी ने इस तरह के फर्जी मैसेज को लेकर अपने कस्टमर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। ऐसे ही एक मैसेज में रिलायंस जियो की तरफ से 25 GB फ्री डेटा मिलने का दावा किया। जिसकी बारे में यूजर ने जब जियो कंपनी से बात की तब साफ हुआ कि यह फर्जी मैसेज है। इसके अलावा लॉटरी से जुड़े मैसेज भी लोगों के पास आ रहे हैं।
रोजाना फ्री 25 जीबी डेटा का मैसेज
एक यूजर के पास आए मैसेज में लिखा था, 'गुड न्यूज!! जियो 6 महीने तक रोजाना फ्री 25 जीबी डेटा दे रहा है। ऐप डाउनलोड करें और ऑफर ऐक्टिवेट करने के लिए रजिस्टर करें।' जब यूजर ने रिलायंस जियो को इसकी सूचना दी, तो कंपनी ने साफ किया कि यह एक फर्जी मैसेज है और जियो के नाम का इस्तेमाल करके ग्राहकों से ठगी करने की चाल हो सकती है। रिलायंस जियो ने कहा, 'जियो ऐसे मैसेज नहीं भेजता है। जियो ऑफर से जुड़ी सभी जानकारियां आपके MyJio app या Jio.com पर उपलब्ध हैं। यह स्पैम मैसेज और ठगी करने के लिए हो सकता है।'
केबीसी के नाम पर धोखाधड़ी
धोखाधड़ी करने वाले पॉप्युलर टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति और जियो' का नाम साथ में इस्तेमाल करके भी ठगी करने की चाल चल रहे हैं। कई जियो कस्टमर्स का कहना है कि उन्हें ऐसे कॉल या वॉट्सऐप मेसेज आए हैं, जिनमें दावा किया गया है कि आपने केबीसी और जियो द्वारा आयोजित लॉटरी जीती है। एक जियो कस्टमर को वॉट्सऐप पर मेसेज आया कि उसने 25 लाख रुपये की लॉटरी जीती है। मेसेज में कहा गया था कि यह लॉटरी केबीसी और जियो ने मिलकर आयोजित की है। जब कस्टमर ने फोन करके काउंटर करने की कोशिश की, तो फोन डिस्कनेक्ट हो गया।