सार

पीपीपी के मामले में भी भारत की जीडीपी 10.51 ट्रिलियन डॉलर है, जो जापान और जर्मनी से भी ज्यादा है। हालांकि पिछले तीन वर्षों से भारत की वास्तविक जीडीपी ग्रोथ में लगातार गिरावट दर्ज हुई है जो 7.5 प्रतिशत से घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ गई है। 

मुंबई। खराब अर्थव्यवस्था के आरोपों की वजह से हाल के महीनों में आलोचना झेलने वाली नरेंद्र मोदी सरकार के लिए ये किसी उपलब्धि से कम नहीं है। आईएमएफ के अक्टूबर वर्ल्ड इकोनॉमिक आउटलुक के आंकड़ों के मुताबिक, नॉमिनल जीडीपी के मामले में भारत ने फ्रांस और यूके को पछाड़ते हुए 2019 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनी। 

फिलहाल भारत की अर्थव्यवस्था में 2.94 ट्रिलियन डॉलर की नॉमिनल जीडीपी है। रिपोर्ट के मुताबिक, "भारत, 2.94 ट्रिलियन डॉलर जीडीपी के साथ दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी की अर्थव्यवस्था है, जो 2019 में यूके और फ्रांस को पछाड़कर पांचवें पायदान पर पहुंच गई है।" रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में ब्रिटेन (यूके) 2.83 ट्रिलियन डॉलर और फ्रांस की अर्थव्यवस्था 2.71 ट्रिलियन डॉलर की है।

25 साल में 700 प्रतिशत से ज्यादा की ग्रोथ 
रिपोर्ट के मुताबिक 2010 में, भारत 9 वें पायदान पर था। यह स्थिति ब्राजील और इटली जैसे देशों से भी पीछे की है। रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 25 वर्षों में भारत की वृद्धि बहुत ज्यादा नाटकीय है। 1995 से भारत की नॉमिनल जीडीपी में 700 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है।

जर्मनी और जापान से भी ज्यादा पीपीपी 
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि क्रय शक्ति समानता (पीपीपी) के मामले में भी भारत की जीडीपी (पीपीपी) 10.51 ट्रिलियन डॉलर है, जो जापान और जर्मनी से भी ज्यादा है। हालांकि पिछले तीन वर्षों से भारत की वास्तविक जीडीपी ग्रोथ में लगातार गिरावट दर्ज हुई है जो 7.5 प्रतिशत से घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ गई है। वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में भारत की जीडीपी 4.5 प्रतिशत गिर गई। पिछली तिमाही की तुलना में यह 0.5 प्रतिशत की गिरावट थी।