सार
सरकार ने 1 जुलाई से सोने के इंपोर्ट ड्यूटी में 5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। अब सोने की कीमतों में 1000 रुपए प्रति 10 ग्राम की तेजी देखी जा सकती है।
बिजनेस डेस्कः महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही है। सोने के दाम भी आसमान छू रहे हैं। ऐसे में एक और परेशान करनेवाली खबर सामने आई है। सरकार ने 1 जुलाई 2022 यानी आज से सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी में 5 फीसदी बढ़ोतरी (import duty on gold increased) कर दी है। यानी अब सोना इंपोर्ट करना पहले से 5 फीसदी महंगा होगा। बुलियन एक्सपर्ट का मानना है कि इससे सोने का भाव प्रति 10 ग्राम कम से कम 1000 रुपये के आसपास बढ़ सकता है। अबतक सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी थी, जो अब बढ़कर 12.5 फीसदी हो जाएगी।
बजट के दौरान इंपोर्ट ड्यूटी में की थी कटौती
जानकारी दें कि पिछले साल सरकार ने बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की थी। सोने और चांदी पर पहले 12.5 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी थी, जिसे बजट 2021 में कम करके 7.5 फीसदी कर दिया गया था। सरकार द्वारा सोने के आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का फैसला इंपोर्ट को काबू में लाने का एक प्रयास बताया जा रहा है। क्योंकि डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया है। इसके साथ ही देश का व्यापार घाटा भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की अपील
बीते 10 सालों में भारत ने पिछले साल सबसे बड़ी मात्रा में सोने का आयात किया था। भारत ने मई में 6.03 अरब डॉलर का सोना आयात किया, जो पिछले साल की तुलना में 9 गुना ज्यादा है। दरअसल, कोरोना महामारी से उबरने के बाद सोने की डिमांड में जबरदस्त उछाल आया था और लोगों ने दिल खोलकर सोने की खरीदारी की थी। बताते चलें कि देश के प्रमुख ज्वैलर्स ने सरकार से इसको लेकर अपील भी की थी। सोने की तस्करी पर काबू पाने के लिए सरकार से इंपोर्ट ड्यूटी घटाने की अपील की गई थी। ज्वैलर्स की मांग थी कि सोने के आयात पर लगाई जाने वाली इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी से घटाकर 4 फीसदी कर दी जाए।
अमेरिका, चीन और सिंगापुर में इंपोर्ट ड्यूटी नदारद
भारत ने सोने के आयात पर इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ाकर 7.5 से 12.5 फीसदी कर दी है। वहीं दूसरी ओर चीन, अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों ने अपने-अपने घरेलू बाजारों को मजबूत बनाने के लिए सोने के आयात पर लगाए जाने वाली इंपोर्ट ड्यूटी को खत्म कर दिया है। जानकारी दें कि वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार 2021 में भारत ने 55.7 अरब डॉलर यानी 4,141.36 अरब रुपए का सोना आयात किया था। 2020 में यह आंकड़ा सिर्फ 23 अरब डॉलर यानी 1,710 अरब रुपए था। रिपोर्ट के अनुसार मात्रा में बात करें तो 2021 में भारत का कुल गोल्ड इंपोर्ट 1,050 टन रहा था, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 430 टन था। साल 2020 में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन और शादियों को लेकर लगाई गई कड़ी पाबंदियों की वजह से सोने का आयात गिरा था।
यह भी पढ़ें- देश में 1 जुलाई से हुए 10 बड़े बदलाव: आधार-पैन और टैक्स से जुड़ा नियम बदला- सिलेंडर सस्ता, बाइक हुई महंगी