सार

26 दिसंबर तक 2.44 करोड़ से ज्‍यादा आईटीआर-1 (ITR 1) और 1.12 करोड़ आईटीआर-4 (ITR 4) शामिल हैं। वहीं आईटीआर 2 (ITR 2)  दाख‍िल करने वालों की संख्‍या 39.94 लाख से ज्‍यादा हो गई है। आईटीआर 3 (ITR 3) दाख‍िल करने वालों की संख्‍या 47.87 लाख से ज्‍यादा हो चुकी है।

बिजनेस डेस्‍क। आईटी विभाग (Income Tax Department) ने सोमवार जानकारी देते हुए बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 4.50 करोड़ से अधिक आयकर रिटर्न (Income Tax Return) दाखिल किए गए हैं, जिसमें 26 दिसंबर को दाखिल 8.77 लाख से अधिक रिटर्न शामिल हैं। जबकि 25 दिसंबर को 11.68 लाख आईटीआर दाखिल किए गए थे। आपको बता दें कि मौजूदा समय में 31 दि‍संबर आईटीआर दाखिल करने की आख‍िरी तारीख (ITR Filing Last Date) है। पिछले वित्‍त वर्ष में 6 करोड़ आईटीआर फाइल हुए थे।

किस फॉर्म में कितने भरे गए फॉर्म
26 दिसंबर तक 2.44 करोड़ से ज्‍यादा आईटीआर-1 और 1.12 करोड़ आईटीआर-4 शामिल हैं। वहीं आईटीआर 2 दाख‍िल करने वालों की संख्‍या 39.94 लाख से ज्‍यादा हो गई है। आईटीआर 3 दाख‍िल करने वालों की संख्‍या 47.87 लाख से ज्‍यादा हो चुकी है। आईटीआर 5 4.91 लाख, आईटीआर 6 2 लाख से ज्‍यादा और आटीआर 7 दाख‍िल करने वालों की कुल संख्‍या 39,995 हो चुकी है। इस तरह से 26 दिसंबर तक कुल आईटीआर फाइल करने वालों की कुल संख्‍या 4,51,95,418 हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:- Gold And Silver Price Today: क्रिस्‍मस के बाद सोना हुआ महंगा, चांदी में आई 100 रुपए से ज्‍यादा की गिरावट

आईटीआर 1 और आईटीआर 4 क्‍या है
विभाग एसएमएस और ईमेल भेजकर करदाताओं को वित्त वर्ष 2020-21 के लिए अपना रिटर्न दाखिल करने की याद दिलाता रहा है। आईटीआर फॉर्म 1 (सहज) और आईटीआर फॉर्म 4 (सुगम) सरल फॉर्म हैं जो बड़ी संख्या में छोटे और मध्यम करदाताओं को पूरा करते हैं। सहज 50 लाख रुपए तक की आय वाले व्यक्ति द्वारा दायर किया जा सकता है और जो वेतन, एक गृह संपत्ति / अन्य स्रोतों (ब्याज आदि) से आय प्राप्त करता है। 50 लाख रुपए तक की कुल आय और व्यवसाय और पेशे से आय वाले व्यक्तियों, एचयूएफ और फर्मों द्वारा आईटीआर -4 दाखिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:- RBL Bank में हिस्‍सेदारी खरीदेगें झुनझुनवाला और दमानी, RBI की कार्रवाई से निवेशकों को मोटा नुकसान

31 दिसंबर है लास्‍ट डेट
व्यक्तियों द्वारा आईटीआर दाखिल करने की विस्तारित समय सीमा 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। मूल समय सीमा 31 जुलाई, 2021 थी। 2019-20 के वित्तीय वर्ष के लिए, 10 जनवरी, 2021 की विस्तारित समय सीमा तक 5.95 करोड़ आईटीआर दाखिल किए गए थे। इसका मतलब है कि उस आंकड़ें तक पहुंचने के लिए करीब डेढ़ करोड़ आईटीआर फाइल होना बाकी है।