सार
पिछले सप्ताह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया था कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में वो 400 बिलियन डॉलर के निर्यात के टारगेट को पूरा कर लेंगे।
बिजनेस डेस्क। भारत ने मौजूदा वित्त वर्ष में बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए पहली बार 400 बिलियन डॉलर का सामान दूसरे देशों में निर्यात किया है। पिछले सप्ताह वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दावा किया था कि मौजूदा फाइनेंशियल ईयर में वो 400 बिलियन डॉलर के निर्यात के टारगेट को पूरा कर लेंगे। इस टारगेट के पूरा होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए इस टारगेट को पूरा कराने में शामिल लोगों को बधाई दी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत ने 400 अरब डॉलर के माल निर्यात का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया था और इस लक्ष्य को पहली बार हासिल किया है। मैं इस सफलता के लिए अपने किसानों, बुनकरों, एमएसएमई, निर्माताओं, निर्यातकों को बधाई देता हूं। यह हमारी आत्मानिर्भर भारत यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।
निर्यात में 37 फीसदी का इजाफा
आंकड़ों की मानें तो बीते वित्त वर्ष के मुकाबले भारत के एक्सपोर्ट में 37 फीसदी का इजाफा देखने को मिल चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट के अनुसार भारत ने वित्त वर्ष 2020-21 में 292 बिलियन डॉलर का निर्यात किया थ, जो वित्त वर्ष 2021-22 में 400 बिलियन डॉलर तक पहुुंच गया है। जानकारों की मानें तो 400 बिलियन डॉलर का आंकड़ा वित्त वर्ष खत्म होने से पहले का है। आखिरी सप्ताह के आंकड़ें आने अभी बाकी है।
हर घंटे 46 मिलियन डॉलर का किया एक्सपोर्ट
पीएम मोदी के ट्वीट के अनुसार औसतन हर महीने 33 बिलियन डॉलर का भारत ने एक्सपोर्अ किया है। भारत ने हर रोज 1 बिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट कर इस टारगेट को हासिल किया है। जबकि भारत ने हर घंटे 46 मिलियन डॉलर का एक्सपोर्ट कर 400 बिलियन डॉलर के टारगेट पर पहुंचने की उपलब्धि हासिल की है।
केंदीय मंत्री ने किया था दावा
पिछले सप्ताह पीयूष गोयल ने जानकारी देते हुए कहा था कि 14 मार्च तक भारत का कुल एक्सपोर्ट 392 बिलियन डॉलर का हो चुका है। इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि वो मौजूदा वित्त वर्ष में अपने 400 बिलियन डॉलर के लक्ष्य को पूरा कर लेगें। जोकि ताजा आंकड़ों में पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है।