सार

ब्‍लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्‍स (Bloomberg Billionaires Index) में दुनिया 500 अरबपतियों में से 20 अरबपति भारतीय हैं। शुक्रवार को शेयर बाजार (Share Market) में आई गिरावट की वजह से 18 अरबपतियों की कुल नेटवर्थ से 24 बिलियन डॉलर कम हो गए हैं। खास बात तो ये है कि इसमें 50 फीसदी साझेदारी सिर्फ गौतम अडानी (Gautam Adani) की है।

बिजनेस डेस्‍क। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट (Covid 19 New Variant) के कारण शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी। जिसकी वजह से भारतीय बिलेनियर्स की संपत्‍त‍ि में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ब्‍लूमबर्ग बि‍लेनियर्स इंडेक्‍स (Bloomberg Billionaires Index) में मौजूद 20 अरबपतियों में से 18 अरबपतियों की संपत्‍त‍ि में 24 अरब डॉलर से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली है। जिसमें सबसे ज्‍यादा गिरावट अडानी ग्रुप के चैयरमेन गौतम अडानी (Gautam Adani) है। आइए आपको भी बताते हैं कि किस अरबपति की नेटवर्थ को कितना नुकसान हुआ है और 20 में किन दो की संपत्‍ति‍ में इजाफा देखने को मिला है।

20 में से 18 अरबपतियों की नेटवर्थ को नुकसान
ब्‍लूमबर्ग बि‍लेनियर्स इंडेक्‍स के अनुसार दुनिया के 500 अरबपतियों में से 20 अरबपति भारत के हैं। जिसमें मुकेश अंबानी और गौतम अडानी दुनिया के टॉप-15 अरबपतियों में शामिल है। शुक्रवार को कोविड 19 के नए वैरिएंट के आने की खबर की वजह से भारतीय शेयर बाजार में 1700 अंक यानी 3 फीसदी की गिरावट देखने को मिली थी। भारतीय कंपन‍ि‍यों के शेयर पूरी तरह से धड़ाम हो गए थे। जिसकी वजह से भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में भी असर देखने को मिला है। 20 में से 18 अरबपतियों की संपत्ति में गिरावट देखने को मिली है।

भारतीय अरबपतियों को हुआ कितना नुकसान

अरबपति का नामनुकसानकुल नेटवर्थ (बिलियन में)
मुकेश अंबानी3.68 बिलियन91.1
गौतम अडानी12.4 बिलियन78.1
अजीम प्रेमजी974 मिलियन35.8
श‍िव नाडर502 मिलियन27.8
राधाकिशन दमानी1.07 बिलियन24.7
लक्ष्‍मी मित्‍तल712 मिलियन   18.6
उदय कोटक627 मिलियन16
दिलीप सांघवी354 मिलियन13.2
सुनील मित्‍तल549 मिलियन12.4
सावित्र‍ि जिंदल867 मिलियन11.8
कुमार बिड़ला812 मिलियन11.6
केपी सिंह815 मिलियन   9.15
नुस्‍ली वाडिया127 मिलियन8.39
राहुल बजाज238 मिलियन  8.07
बेनु बांगर269 मिलियन7.99
अश्‍विनी दानी एंड फैमिली44.8 मिलियन6.97
महेंद्र चोकसी एंड फैमिली42.9 मिलियन6.62
अभय वकिल एंड फैमिली41.7 मिलियन6.41


एक दिन में 1.80 लाख करोड़ रुपए की संपत्‍त‍ि डूबी
खास बात तो 20 में से 18 अरबपतियों की संपत्‍त‍ि नुकसान को कैलकुलेट किया गया तो 24 अरब डॉलर से ज्‍यादा का नुकसान निकलकर सामने आया है। कैलकुलेशन के अनुसार 24.128 बिलियन डॉलर का नुकसान देखने को मिला है। अगर इस नुकसान हो भारतीय रुपए में कंवर्ट करके देखें तो 18,10,87,87,84,000 या 1.80 लाख करोड़ रुपए है।

12 बिलियन से ज्‍यादा गौतम अडानी का हुआ नुकसान
शुक्रवार को अडानी ग्रुप की कंपनि‍यों के शेयरों में ज्‍यादा गिरावट हो जाने की वजह से उनकी नेटवर्थ में भी सबसे ज्‍यादा गिरावट देखने को मिली है। सिफ भारतीय अरबपतियों में ही नहीं, बल्‍कि पूरी दुनिया में गौतम अडानी की ऐसे अरबपति हैं, जिन्‍हें सबसे ज्‍यादा नुकसान 12.4 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। जबकि मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से 3.68 बिलियन डॉलर कम हो गए हैं। अजीम प्रेमजी को करीब एक बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है।

दुनियर के 10 सबसे अमीरों की संपत्‍त‍ि में भी आई गिरावट
 

अरबपति का नामनुकसानकुल नेटवर्थ (बिलियन में)
एलन मस्‍क8.38 बिलियन296
जेफ बेजोस3.90 बिलिसन201
बर्नार्ड अरनॉल्‍ट 8.26 बिलियन   164
बिल गेट्स 2.68 बिलियन 136
लैरी पेज 3.14 बिलियन  127
मार्क जुकरबर्ग2.93 बिलियन124
सर्जी ब्रिन3.03 बिलियन122
स्‍टीव बॉल्‍मर2.77 बिलियन117
लैरी एलिसन1.71 बिलियन 112
वॉरेन बफे1.34 बिलियन103