सार

भारत सरकार 20 अप्रैल को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त जारी करने जा रही है। इसके बाद सितंबर के महीने तक इस बॉन्ड की 6 किस्तें जारी की जाएंगी। रिजर्व बैंक ये सभी किस्तें जारी करेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इन्वेस्ट करके आप अपना पैसा सुरक्षित रख सकते हैं। 

नई दिल्ली. भारत सरकार 20 अप्रैल को सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त जारी करने जा रही है। इसके बाद सितंबर के महीने तक इस बॉन्ड की 6 किस्तें जारी की जाएंगी। रिजर्व बैंक ये सभी किस्तें जारी करेगा। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में इन्वेस्ट करके आप अपना पैसा सुरक्षित रख सकते हैं। इस स्कीम में आप कम से कम 1 ग्राम सोना इनवेस्ट कर सकते हैं। वहीं एक व्यक्ति के लिए सोना इनवेस्ट करने की अधिकतम सीमा 4 किलो है। 

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली किस्त को 2020-21 सीरीज नाम दिया गया है। 20 से 24 अप्रैल के बीच इसका सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है। इस बॉन्ड की आखिरी किस्त 31 अगस्त से 4 सितंबर के बीच जारी की जाएगी। बॉन्ड की समय सीमा 8 साल की होगी और 5 साल के बाद आप इससे पैसा बाहर निकाल सकते हैं। 

सिर्फ ये लोग ही खरीद सकते हैं बॉन्ड 
बॉन्ड्स की बिक्री भारत में रहने वाले हिंदू व्यक्ति, संयुक्त हिंदू परिवार, ट्रस्ट, यूनिवर्सिटी और चेरिटेबल संस्थानों को ही की जाएगी। इस दौरान कम से कम 1 ग्राम सोना का निवेश किया जा सकता है, जबकि एक व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 4 किलो सोना खरीद सकता है। ट्रस्ट के लिए यह सीमा बढ़ाकर 20 किलो की गई है। गोल्ड बॉन्ड पर हर साल 2.5 प्रतिशत ब्याज मिलती है। ऑनलाइन सब्सक्रिपशन लेने वाले निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का इशू प्राइज 50 रुपए प्रति ग्राम से कम होगा।