सार
जावा क्लासिक और जावा 42 के लॉन्च को एक साल पूरे होने पर कंपनी ने अपनी नई बाइक Jawa Perak को बाजार में लॉन्च किया है। जावा पेराक को पहली बार सेकेंड वर्ल्ड वार के दौरान पेरिस में लॉन्च किया गया था।
मुंबई. महिन्द्रा कंपनी की सब्सिडियरी, क्लासिक लिजेंड अपनी तीसरी बाइक जावा पेरक को 15 नवबंर को भारत में लॉन्च किया। यह एक कस्टम बाइक है, जो पहली बार साल भर पहले जावा क्लासिक और जावा 42 के साथ पेश गया था। जावा पेराक का लुक क्लासिक रेट्रो है। इसकी कीमत 2 लाख के पास रखी गई है। इस सेगमेंट में बाइक का कोई मुकाबला नही।
इंजन
जावा पेराक का ओरिजनल मॉडल द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान पेरिस मोटर शो में लॉन्च किया गया था। तब इसमें 250 सीसी का इंजन था। जावा पेराक के नए मॉडल में 334 सीसी का सिंगल सीलेंडर वाला लिक्विड कूल्ड दमदार इंजन है जिससे बाइक में 30 बीपीएच की पावर और 30 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होता है। इसमें 6 स्पीड गेयर बॉक्स भी दिया जा रहा है।
डिजाइन
नई जावा पेराक का लुक स्पोर्टी रेट्रो है। इसका कलर मैट ब्लैक है। साथ ही स्विंगआर्म, सिंगल टैन लेदर सीट और हैंडलबार इंटीग्रेटेड रियर मिरर के अलावा साइड पैनल और टैंक पर गोल्ड एक्सेंट भी मिलेगा। इसमें डुएल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) को भी शामिल किया गया है।
कीमत
कंपनी इसको 1.86 लाख रुपए ( Ex-showroom ) की कीमत पर लॉन्च कर सकती है। जो साल भर पहले लॉन्च जावा क्लासिक और जावा 42 के दाम से ज्यादा है। इसको बीएस6 नियमों को खास ध्यान में रखकर बनाया गया है।