सार

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन  ने ऐसे प्लान्स बनाए हुए हैं जिनके जरिए ग्राहक अपने मौजूदा पैक की वैलिडिटी में ये डेटा बूस्टर प्लान ले सकते हैं  जिससे डेटा खत्म हो जाने के बाद भी आपका काम नहीं रुकेगा। 
 
टेक डेस्क: देश में कोरोनावायरस से 21 दिन का लॉकडाउन है जिसकी वजह से कई कर्मचारी 'वर्क फ्रॉम होम' कर रहे हैं। ऐसे में कई बार उनका दैनिक डेटा लिमिट खत्म हो जाता है। जिसकी वजह से उनके इंटरनेट की स्पीड घट जाती है और उन्हें काम में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में जरुरत पड़ती है एक डेटा बूस्टर प्लान की जिसके जरिए वो वापस अपनी इंटरनेट की स्पीड बढ़ा सकें।    

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन  ने ऐसे प्लान्स बनाए हुए हैं जिनके जरिए ग्राहक अपने मौजूदा पैक की वैलिडिटी में ये डेटा बूस्टर प्लान ले सकते हैं  जिससे डेटा खत्म हो जाने के बाद भी आपका काम नहीं रुकेगा। 

जियो का प्लान 

जियो ने हाल ही मैं अपने डेटा बूस्टर पैक को अपडेट किया था। इन 4G डेटा वाउचर में 11 रुपये, 21 रुपये, 51 रुपये और 101 रुपये वाले पैक शामिल हैं। 

बेनिफिट रिविजन के बाद 11 रुपये वाले बूस्टर पैक में मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ 800 MB data दूसरे नेटवर्क्स पर कॉलिंग के लिए 75 मिनट्स मिल रहे हैं। 

21 रुपये वाले प्लान मेंडेटा वाउचर की बात करें तो इसमें अब यूजर्स को ऐक्टिव प्लान की वैलिडिटी के साथ 2जीबी डेटा और जियो-टू-नॉन जियो कॉलिंग के लिए 200 मिनट्स दिए जा रहे हैं। 

51 रुपए वाले प्लान में 6 GB डेटा के साथ 500 जियो-टू-नॉन जियो कॉलिंग मिनट्स दिए जा रहे हैं।

101 रुपए वाले प्लान में 12 GB डेटा के साथ 1000 जियो-टू-नॉन जियो कॉलिंग मिनट्स दिए जा रहे हैं। 

एयरटेल का प्लान 

एयरटेल के पास भी  दो डेटा बूस्टर प्लान मौजूद हैं। जिसमें 48 रुपये के प्लान में यूजर्स को 3 जीबी 3G/4G डाटा दिय जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं, 98 रुपये के प्लान में यूजर्स को 6 जीबी 3G/4G डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की ही है।           

वोडाफोन का प्लान 

एयरटेल की तरह वोडाफोन  के पास दो डेटा बूस्टर प्लान मौजूद हैं। इनकी कीमत और वैलिडिटी भी एक जैसी है। जिसमें 48 रुपये के प्लान में यूजर्स को 3 जीबी 3G/4G डाटा दिय जा रहा है। इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है। वहीं, 98 रुपये के प्लान में यूजर्स को 6 जीबी 3G/4G डाटा दिया जा रहा है। इसके अलावा वोडाफोन  में 16 रुपए का भी डेटा प्लान है जिसमें 24 घंटे के लिए 1 GB डेटा दिया जाता है।