सार
Jio और Airtel अपने ग्राहकों के लिए लाएं है खास फीचर VoWi-Fi। इसके तहत बिना सेलुलर नेटवर्क के कॉल किया जा सकता है। कंपनियां इस फीचर के लिए किसी भी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं ले रहीं हैं।
नई दिल्ली. भारत में टेलीकॉम कंपनियां Jio और Airtel अपने ग्राहकों को दे रहे हैं खास फीचर, जिसमें बिना नेटवर्क के कॉल करने की सुविधा दी जा रही है। VoWi-Fi की सुविधा से मोबाईल नेटवर्क न होने या नेटवर्क कम होने से ग्राहकों को होने वाली दिक्कतों से छूटकारा मिलेगा। इसके लिए किसी भी प्रकार का अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।
नया फीचर VoWi-Fi
भारत में यह साल टेलीकॉम कंपनियों के लिए काफी कठीन रहा है। एजीआर के फैसले के बाद कंपनियों का व्यापार बंद करने की भी बात सामने आ रही थी। इस सब के बीच एयरटेल और जियो ने अपने ग्राहकों को खुश करने वाली खबर दी है। अब मोबाईल यूजर बिना सेलुलर नेटवर्क के भी कॉल कर सकते हैं। इसके लिए Voice over Wi-Fi( VoWi-Fi)की टेस्टिंग कई लोकेशन पर किया जा रहा है।
क्या है VoWi-Fi
VoWi-Fi सामान्यतः वाई-फाई के आधार पर कॉल किया जाता है। दरअसल कंपनियां ग्राहकों के खास फीचर दे रहीं हैं जिसके तहत कम नेटवर्क और बिना नेटवर्क में भी सामान्य कॉल किया जा सकता है। इसके लिए वाई-फाई को यूज किया जाएगा। यह तकनीकी अभी फिलहाल एयरटेल और जियो नेटवर्क द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। यह सुविधा सबसे लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्जन और आईफोन स्मार्टफोन में दिया जा रहा है।
कैसे पाएंगे लाभ
एंड्रॉएड और आईफोन स्मार्टफोन के सेटिंग ऐप में जाकर सेटिंग कर सकते हैं। आईफोन में मोबाईल डेटा पर जाकर वाई-फाई कॉलिंग पर जाएं और इनेबल करें। एंड्रॉयड स्मार्टफोन में अलग-अलग सेटिंग के माध्यम से उठाया जा सकता है। सेटिंग के बाद VoWi-Fiकॉलिंग को लाभ उठाया जा सकता है।
अतिरिक्त चार्ज नहीं
VoWi-Fi फीचर पर किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जा रहा है। बता दें कि टेलीकॉम कंपनियों ने पिछले दिनों ही टैरिफ प्लान की दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकें हैं। एजीआर के फैसले के बाद सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के साथ-साथ जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया अपने टैरिफ के दामों में करीब 20 से 30 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकते हैं। बढ़ी हुई दरें 1 दिसंबर से लागू होंगी।