मोबाइल से लेकर 4K टीवी तक, Jio Hotstar ने लॉन्च किए नए मंथली प्लान, ₹79 में मौज!
Jio Hotstar Subscription Plans : जियो हॉटस्टार ने अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में बड़ा बदलाव किया है। अब मोबाइल, सुपर और प्रीमियम कैटेगरी में मंथली प्लान उपलब्ध हैं। कीमत ₹79 से शुरू होती है और 4K, मल्टी-डिवाइस व एड-फ्री विकल्प भी मिलते हैं।

Jio Hotstar ने बदला सब्सक्रिप्शन गेम: अब मोबाइल से लेकर 4K टीवी तक, हर दर्शक के लिए अलग प्लान
अगर आप OTT प्लेटफॉर्म पर फिल्में, वेब सीरीज या लाइव स्पोर्ट्स देखने के शौकीन हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। जियो हॉटस्टार ने नए यूजर्स को ध्यान में रखते हुए अपने सब्सक्रिप्शन स्ट्रक्चर में बड़ा बदलाव किया है। बदलती देखने की आदतों, स्मार्ट टीवी और बड़ी स्क्रीन पर बढ़ते दर्शकों को देखते हुए अब प्लेटफॉर्म तीन अलग-अलग कैटेगरी में मंथली प्लान लेकर आया है- मोबाइल, सुपर और प्रीमियम। कंपनी का कहना है कि इसका मकसद OTT को ज्यादा किफायती बनाना और हर तरह के यूजर को उसकी जरूरत के हिसाब से विकल्प देना है। ये नए मंथली प्लान 28 जनवरी से लागू हो गए हैं और पहले से मौजूद तिमाही व सालाना प्लान के साथ उपलब्ध रहेंगे।
जियो हॉटस्टार मोबाइल प्लान: कम कीमत में OTT एंटरटेनमेंट
जो यूजर्स सिर्फ मोबाइल पर कंटेंट देखना पसंद करते हैं, उनके लिए जियो हॉटस्टार का मोबाइल प्लान सबसे सस्ता विकल्प है। इसकी कीमत ₹79 प्रति माह रखी गई है। इस प्लान में एक समय पर केवल एक मोबाइल डिवाइस पर ही स्ट्रीमिंग की अनुमति मिलती है और वीडियो क्वालिटी 720p HD तक सीमित है।
हालांकि, इसमें हॉलिवुड कंटेंट शामिल नहीं है। अगर कोई यूजर हॉलिवुड फिल्में और सीरीज देखना चाहता है, तो उसे ₹49 प्रति माह का अलग ऐड-ऑन लेना होगा। यह प्लान पूरी तरह विज्ञापनों के साथ आता है। मोबाइल प्लान का तिमाही विकल्प ₹149 और सालाना प्लान ₹499 में उपलब्ध है।
जियो हॉटस्टार सुपर प्लान: मोबाइल और टीवी दोनों के लिए
सुपर प्लान उन दर्शकों के लिए है जो मोबाइल के साथ-साथ लैपटॉप, टैबलेट या स्मार्ट टीवी पर भी कंटेंट देखना चाहते हैं। इसकी मंथली कीमत ₹149 है और इसमें एक साथ दो डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है।
यह प्लान 1080p फुल HD रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है, जिससे बड़ी स्क्रीन पर देखने का अनुभव बेहतर हो जाता है। सुपर प्लान में जियो हॉटस्टार की पूरी कंटेंट लाइब्रेरी मिलती है, जिसमें हॉलिवुड कंटेंट भी शामिल है। हालांकि, यह प्लान भी विज्ञापनों के साथ आता है। सुपर प्लान का तिमाही सब्सक्रिप्शन ₹349 और सालाना प्लान ₹1,099 का है।
जियो हॉटस्टार प्रीमियम प्लान: 4K और एड-फ्री अनुभव
प्रीमियम प्लान जियो हॉटस्टार का सबसे महंगा और फीचर-रिच सब्सक्रिप्शन है, जिसे खासतौर पर फैमिली यूजर्स और बड़े स्क्रीन पर हाई-क्वालिटी कंटेंट देखने वालों के लिए डिजाइन किया गया है। इसकी कीमत ₹299 प्रति माह है। वहीं तिमाही और सालाना प्लान क्रमशः ₹699 और ₹2,199 में उपलब्ध हैं। इस प्लान में एक साथ चार डिवाइस पर स्ट्रीमिंग की सुविधा मिलती है। डॉल्बी विजन सपोर्ट के साथ 4K रिजॉल्यूशन में कंटेंट देखा जा सकता है। हॉलिवुड कंटेंट पहले से शामिल है और लाइव स्पोर्ट्स व लाइव शोज़ को छोड़कर बाकी सभी कंटेंट विज्ञापन-रहित देखने को मिलता है।
कौन सा प्लान आपके लिए सही है?
अगर आप सिर्फ मोबाइल पर कम कीमत में OTT कंटेंट देखना चाहते हैं, तो मोबाइल प्लान आपके लिए सही रहेगा। मोबाइल और टीवी दोनों पर फुल HD क्वालिटी में कंटेंट देखने वालों के लिए सुपर प्लान एक संतुलित विकल्प है। वहीं, अगर आप 4K क्वालिटी, कई डिवाइस और एड-फ्री अनुभव चाहते हैं, तो प्रीमियम प्लान सबसे बेहतर साबित होगा।
जियो हॉटस्टार का यह नया सब्सक्रिप्शन मॉडल साफ तौर पर दिखाता है कि कंपनी अब हर तरह के दर्शक को ध्यान में रखकर OTT की दुनिया को ज्यादा लचीला और किफायती बनाना चाहती है।
अर्थव्यवस्था, बजट, स्टार्टअप्स, उद्योग जगत और शेयर मार्केट अपडेट्स के लिए Business News in Hindi पढ़ें। निवेश सलाह, बैंकिंग अपडेट्स और गोल्ड-सिल्वर रेट्स समेत पर्सनल फाइनेंस की जानकारी Money News in Hindi सेक्शन में पाएं। वित्तीय दुनिया की स्पष्ट और उपयोगी जानकारी — Asianet News Hindi पर।

