सार

 जियो ने अपने 149 रुपए के प्रीपेड प्लान में बदलाव किए। कंपनी ने पिछले दिनों से जियो टू अन्य नेटवर्क के कॉलिंग पर चार्ज कर रहा है। जियो ने अपने यूजर्स को बढ़ी राहत दी। 
 

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो ने अपने रिचार्ज 149 रुपए के प्रीपेड प्लान में बदलाव किए है। इसके तहत अब कॉलिंग मिनट्स भी मिलेंगे। हालांकि कंपनी ने रिचार्ज के वैधता को घटा दिया है।

149 रुपए के प्रीपेड प्लान में बदलाव

रिलायंस जियो ने अपने 149 रुपए के प्लान में बड़ा बदलाव करते हुए अपने यूजर्स को राहत दी है। जिसमें जियो टू जियो अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ जियो टू अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 300 मिनट्स और 100 एसएमएस सहित प्रति दिन 1.5 जीबी डेटा भी मिलेगा। हालांकि  इस प्रीपेड प्लान की वैधता को पहले से कम कर दिया गया है, जो पहले 28 दिन से घटाकर 24 दिन कर दिया गया है।

Jio ने हाल में किये बदलाव

इस प्रीपेड प्लान को ऑल-इन-वन कहा जा रहा है, जिसमें यूजर्स को सभी प्रकार के फायदा देने की कोशिश है। बता दें कि पिछले दिनों हुए जियो के घोषणा के बाद से अब जियो से अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग पर 6 पैसे प्रति मिनट चार्ज किया जा रहा है। जिससे जियो यूजर्स को थोड़ी मुश्किलें बढ़ गई थी। हालाकि कंपनी का इस बदलाव से ग्राहकों को राहत मिलेगी।