सार
देश में बढ़ते डेटा की मांग से टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनियां कई सस्ते प्लान को लॉन्च कर रही हैं। जियो ने ऐसे ग्राहकों का खास ध्यान रखते हुए कई प्लान लॉन्च किए हैं। इसके तहत 2GB से लेकर 5GB डेली डेटा ग्राहकों मिलेगा।
मुंबई. जियो ने अपने ग्राहकों को हर बार सबसे सस्ता प्लान सर्व किया है। जब कंपनी के मुखिया ने फ्री कॉलिंग पर चार्ज लगाने की बात कही तो साथ में कई सस्ता ऑफर भी दिया गया। ऑनलाइन वॉइस और वीडियो कॉलिंग के बढ़ते ट्रेंड से 2GB से लेकर 5GB प्रतिदिन मिलने वाले डेटा प्लान की मांग बढ़ी है।
2 जीबी डेटा का प्लान
जियो के पास कई ऐसे ऑफर्स हैं जो हर 2जीबी डेटा देने वाले है। सबसे पहला 198 रुपए वाला जिसकी वैधता 28 दिनों की है। इसमें हर रोज 2जीबी डेटा मिलता है। इसमें असीमित कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS के अलावा कई ऑफर्स दिया जा रहा है। 398 रुपए के रिचार्ज पर हर दिन 2जीबी डेटा मिलेगा, जिसकी वैधता 70 दिनों तक होगी। इनके अलावा 448 रुपए और 498 रुपए का रिचार्ज भी है, जिसमें क्रमशः 84 और 91 दिनों की वैधता मिलती है। साथ में अन्य कई सुविधाएं भी मिलती है।
3 जीबी डेटा का प्लान
ऑनलाइन कंटेंट की मांग बढ़ने से डेली डेटा के खपत में भी बढ़ोतरी हुई है। इसके लिए जियो ने मार्केट में 3जीबी डेली डेटा प्लान के लाया है। यह प्लान 299 रुपए में मिलता है। इसकी वैधता 28 दिन तक मिलती है, जिसमें जियो के अन्य ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ डेली 100 एसएमएस भी फ्री है।
4 और 5 जीबी डेटा का प्लान
बढ़ते ऑनलाइन कंटेंट के ट्रेंड को देखते हुए कंपनी ने कई ऐसे प्लान को लॉन्च किया है, जो डेली ज्यादा डेटा प्रोवाइड करते हैं। इसमें 4 जीबी डेटा का प्लान 509 रुपए में मिलता है। इसकी वैधता 28 दिन तक की है। 799 रुपए के प्रीपेड रिचार्ज के बाद डेली 5 जीबी डेटा मिलेगा। इसकी वैधता 28 दिन की है।
एक जरूरी बात, जियो के सभी सब्सक्राइबर्स यदि जियो के अलावा किसी भी अन्य नेटवर्क पर कॉल करते हैं तो इसके लिए IUC टॉपअप कराना होगा। IUC रिचार्ज का वाउचर 10 रुपए, 20 रुपए, 50 रुपए से 1000 रुपए तक का आता है। ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी जियो रिटेल शॉप या आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।