सार
दुनिया की दिग्गज इन्वेस्टमेंट कंपनियों में से एक KKR ने रिलांयस रिटेल (RRVL) में 5550 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है। इससे उसे कंपनी में 1.28 फीसदी हिस्सेदारी मिल जाएगी।
बिजनेस डेस्क। दुनिया की दिग्गज इन्वेस्टमेंट कंपनियों में से एक KKR ने रिलांयस रिटेल (RRVL) में 5550 करोड़ रुपए का निवेश करने की घोषणा की है। इससे उसे कंपनी में 1.28 फीसदी हिस्सेदारी मिल जाएगी। KKR ने पहले भी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के जियो प्लेटफॉर्म्स में 11367 करोड़ रुपए का निवेश किया था। 1976 में स्थापित अमेरिका की इन्वेस्टमेंट कंपनी KKR के पास 30 जून 2020 तक 222 अरब डॉलर यानी 22200 करोड़ डॉलर की संपत्ति थी। अब इस निवेश के बाद रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की इक्विटी वैल्यू 4.21 लाख करोड़ रुपए होगी। बता दें कि RRVL की सहायक कंपनी रिलायंस रिटेल लिमिटेड भारत के सबसे तेजी से बढ़ रहे रिटेल बिजनेस का संचालन करती है।
12 हजार से ज्यादा स्टोर
रिलायंस रिटेल के के मुताबिक, देश भर में उसके 12 हजार से ज्यादा स्टोर हैं। उनमें हर साल करीब 64 करोड़ खरीददार आते हैं। यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे तेजी से विकसित होने वाला रिटेल बिजनेस है।
मुकेश अंबानी का रिटेल कारोबार पर है फोकस
रिलायंस इंडस्ट्रीज के जियो प्लेटफॉर्म्स की कुछ हिस्सेदारी बेचने के बाद मुकेश अंबानी अपने रिटेल बिजनेस को मजबूत करने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसके लिए उन्हें निवेशकों की तलाश है। माना जा रहा है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी सहयोगी कंपनी रिलायंस रिटेल में करीब 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। सिल्वर लेक ने सबसे पहले इसमें निवेश किया था। अब केकेआर ने इसमें निवेश करने की घोषणा की है। पिछले सप्ताह रिलायंस ने फ्यूचर ग्रुप के रिटेल और लॉजिस्टिक्स कारोबार का 24,713 करोड़ रुपए में अधिग्रहण किया था।
क्या कहना है दोनों कंपनियों का
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस के रिटेल वेंचर में KKR का एक निवेशक के तौर पर स्वागत है। इस तरह से हम भारत के रिटेल इकोसिस्टम के विकास के लिए अपना अभियान जारी रखेंगे। वहीं, KKR के को-फाउंडर और Co-CEO होनरी क्रैविस ने कहा कि रिलायंस रिटेल का नया कारोबारी प्लेटफार्म भारत में उपभोक्ताओं और छोटे कारोबारियों की जरूरतें पूरी कर रहा है। देश में ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन की तरफ आ रहे हैं।
सिल्वर लेक भी करेगी 7500 करोड़ निवेश
इसी महीने सिल्वर लेक ( Silver Lake) ने भी रिलायंस रिटेल में निवेश की घोषणा की थी। सिल्वर लेक रिलायंस रिटेल में 7500 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। इसके बदले में कंपनी को रिलायंस रिटेल में 1.75 फीसदी हिस्सेदारी मिलेगी। सिल्वर लेक ने रिलायंस की टेक कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स में भी 10,200 करोड़ रुपए का निवेश किया था।